पराविधिक स्वयं सेवक पद के लिए 29 जून तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित पराविधिक स्वयं सेवक (पी0एल0वी0) स्कीम के अनुसार मुख्यालय पर 50 व प्रत्येक तहसील स्तर पर 25-25 पराविधिक स्वयं सेवकों की नियुक्ति हेतु 29 जून तक करें ओवदन- जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकारण सोनभद्र

जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकारण सोनभद्र ने अवगत कराया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा समाज के पिछड़े गरीब व्यक्तियों तथा दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी वर्ग के लोगों को विधिक सहायता प्रदान किये जाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित पराविधिक स्वयं सेवक (पी0एल0वी0) स्कीम के अनुसार मुख्यालय पर 50 व प्रत्येक तहसील स्तर पर 25-25 पराविधिक स्वयं सेवकों की नियुक्ति की जानी है। पराविधिक स्वयं सेवकों की नियुक्ति किये जाने के लिए जनपद सोनभद्र में निवास करने वाले व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं- अध्यापक (से0नि0), सेवा निवृत्त सरकारी सेवक तथा वरिष्ठ नागरिक, एम0एस0डब्लू0 के छात्र तथा अध्यापक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, चिकित्सक/फिजीशियन, विधि के छात्र (जब तक कि वे अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत नहीं होते हैं), गैर राजनीतिक दल के सदस्य के संघ, शिक्षित बंदी जो दीर्घकालीन तक अवधि तक निरूद्ध हों एवं  हासिये/असुरक्षित समूहों सहित स्वयं सहायता समूह में से इच्छुक व स्थानीय व्यक्ति जो निःशुल्क योगदान समाज सेवा के लिए देने को तैयार हो अपना आवेदन 29 जून, 2023 दिन गुरूवार तक सायं 5.00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र मेें व्यक्तिगत रूप से अथवा पंजीकृत डाक से भेज सकते हैं। उक्त आवेदन पत्र का प्रारूप व्यक्तिगत रूप से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र से प्राप्त कर सकते हैं अथवा जनपद न्यायालय सोनभद्र की वेबसाइट https:districts.ccourts.gov.in/ sonebhadra व जनपद सोनभद्र की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *