जिला योजना समिति चुनाव सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से तैनात किए गए सहायक निर्वाचन अधिकारी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ की अधिसूचना के अनुक्रम में जनपद से निर्गत सार्वजनिक सूचना के द्वारा निर्धारित समय-सारणी के अनुसार जनपद में नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए निर्वाचन सम्पन्न कराये जा रहे है। तदान 25 जून, 2023 को पूर्वाह्न 8.00 बजे अपराह्न 3.00 बजे तक तथा मतगणना 25 जून, 2023 को अपराह्न 3.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक जिला मजिस्टेªट न्यायालय कक्ष कलेक्टेªट सोनभद्र में सम्पन्न करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि जिला योजना समिति के निर्वाचन के मतदान एवं मतगणना को सम्पन्न कराने हेतु सहायक निर्वाचन अधिकारी की सहायता हेतु आधिकारी/कर्मचारी तैनात किये जाते है, उन्होंने बताया कि श्री के0एन0 उपाध्याय अपर सांख्यिकी अधिकारी सोनभद्र 9415991953 को प्रथम मतदान अधिकारी, श्री अविनाश कुमार सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) विकास खण्ड राबटर््सगंज-9140853293 को द्वितीय मतदान अधिकारी, श्री चन्द्रिका सफाई कर्मचारी- 9956444915 को तृतीय मतदान अधिकारी, श्री दिवाकर सिंह अपर सांख्यिकी अधिकारी सोनभद्र-9451302730 को,  श्री पारस नाथ भारती अवर अभियन्ता एम0आई0 विकास खण्ड राबटर््सगंज-9473719753 को तथा श्री कोमल पाल सफाई कर्मचारी-8173009721 को आरक्षित रूप में रखा गया है। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित अधिकारी मतदान/मतगणना सम्पन्न कराने हेतु पूर्णतः उत्तरदायी होगें, सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी सहायक निर्वाचन अधिकारी के दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्य सम्पन्न करायेगें, सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक प्रशिक्षण 24 जून, 2023 को दोपहर 12.00 बजे से कलेक्टेªट सभागार कक्ष सोनभद्र में दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *