सफल समाचार अजीत सिंह
जनपद सोनभद्र के खनन प्रभावित क्षेत्र के 36 विद्यालयों में डी0एम0एफ0 मद से लगाया गया सोलर आर0ओ0 प्लान्ट की स्थिति का जाजया लेने के मद्देनजर चोपन ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय पटेहरा टोला के सोलर आर0ओ0 प्लान्ट का जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया, इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों के शुद्ध पेयजल पीने के लिए लगाया गया आर0ओ0 सिस्टम का निरीक्षण किया और मौके पर आर0ओ0 सिस्टम को चालू कराकर जायजा लिया तथा पानी की स्थिति कैसा है, के सम्बन्ध में लैब रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये, तो मौके पर लैब रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किया गया। विद्यालय में टाईल्स नहीं लगाया पाया गया, साफ-सफाई का अभाव देखने को मिला। जिलाधिकारी ने सी0एन0डी0एस0 के जे0ई0 को निर्देशित करते हुए कहा कि पत्रावली पर गुणवत्ता की जाॅच रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाये, तथा विद्यालय के छत पर लगायी गयी टंकी ऊपर छाया हेतु सीट लगाया जाये, जिससे धूप की वजह से पानी गरम न होने पाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय में आने की स्थिति की जानकारी की तो पता चला कि वह विद्यालय में नहीं आए थे, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विद्यालय में न आने, विद्यालय का निरीक्षण नहीं किये जाने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं पर ध्यान न देने पर शो कॉल नोटिस जारी करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी ओबरा श्री प्रभाकर सिंह, लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड के अधिकारी, स्टेनो जिलाधिकारी श्री राम आधार सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।