Deoria News :- विदेश भेजने वाले दो जालसाजों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

पति को न्याय दिलाने के लिए कोतवाली पुलिस से लेकर एसपी से लगाई थी गुहार

17 फरवरी को न्यायालय ने कोतवाली पुलिस को केस दर्ज करने का दिया था आदेश

सलेमपुर :- न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने विदेश भेजने वाले दो जालसाजों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पीड़ित महिला के प्रार्थना पर 17 फरवरी को न्यायालय ने कोतवाली पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया था।
कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर दस किशोरगंज की दीपमाला बरनवाल पत्नी संजय कुमार बरनवाल तहरीर में कहा है कि उनका परिवार गरीबी के कारण मजदूरी करके आजीविका चलाता है। आरोप है कि शिव कुमार राम उर्फ छांगुर का दुबई के शारजहा के रोल पार्क में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से आफिस है, जो भारत से लड़कों को बुलाकर दुबई में प्राइवेट जाॅब देने का कार्य करता है और उसी का ब्रांच नगर पंचायत सलेमपुर के वार्ड नंबर पांच में एक निजी स्कूल के पास है। जहां से वीजा मंगाने का कार्य शशि नामक एक व्यक्ति करता है। एजेंट शिवकुमार व शशि नौकरी के लिए वीजा मांगने पर पीड़ित के पति संजय कुमार बरनवाल व उनके भाई सुशील कुमार बरनवाल से 1200 दरहम प्रतिमाह दिलाने व कंपनी में कार्य दिलाने के नाम पर 1,65,000 रुपपे की मांग की। इसके बाद पीड़िता ने अपना जेवर बेचकर और कुछ कर्ज लेकर रुपये दी। दोनों ने दो फरवरी से दो अप्रैल तक का दूरिस्ट वीजा दे दिया। दोनों लोगों ने मिलकर मेरे पति व उनके भाई को विदेश भेज दिया। विदेश में जाकर मेरे पति व उनके भाई को कोई कार्य नहीं मिला और शिव कुमार अपने दुबई के शारजाह आफिस पर रखा। कहा कि जब तक किसी कंपनी में काम नहीं लगता है तब तक 20 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी मैं दूंगा। इस तरह उसके पति दस माह उनके ऑफिस पर रहे। जिनका कुल तनख्वाह दो लाख रुपये हुआ तथा सुशील कुमार का भी दो लाख रुपये हुआ। वह भी नहीं दिए। उसके बाद पति को गिरफ्तार करा दिया। जब इसकी जानकारी उसे हुई तो उसने एसपी, कोतवाल सलेमपुर, डीएम को प्रार्थना पत्र दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित महिला ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने 17 फरवरी को इस मामले में कोतवाली पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया। कोतवाली पुलिस ने रविवार देर शाम एजेंट शिवकुमार व शशि के खिलाफ जान से मारने की धमकी, धोखाधड़ी, जालसाजी समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल गोपाल पांडेय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *