सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया :- शिक्षिका के स्थानांतरण की मांग को लेकर बच्चों के स्कूल बहिष्कार का मामला तूल पकड़ रहा है। लगातार तीसरे दिन बुधवार को एक भी बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा। खंड शिक्षा अधिकारी अभिभावकों और बच्चों को मनाने गांव पहुंचे। लेकिन स्थानांतरण होने तक अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजने से इन्कार कर दिया।
रामपुर कारखाना विकासखंड के बेलवनिया प्राथमिक विद्यालय में कल 103 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। बुधवार को लगातार तीसरे दिन नामांकित एक भी छात्र-छात्रा स्कूल नहीं पहुंचा। छात्र-छात्राएं स्कूल शिक्षिका तान्या सिंह के स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं। सुबह देसही देवरिया खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रसाद स्कूल पहुंचे। उन्होंने प्रधानाध्यापक अब्दुल अजीज, शिक्षिका तान्या सिंह और बबीता शर्मा, रसोइया, शिक्षामित्र और अनुदेशक से मामले की जानकारी ली। दोपहर में रामपुर कारखाना खंड शिक्षा अधिकारी रोहित पांडेय शिक्षकों के साथ बच्चों को स्कूल भेजने के लिए गांव पहुंचे। उन्होंने डोर-टू-डोर अभिभावकों और छात्र-छात्राओं से संपर्क किया। ग्रामीण और बच्चे एक सुर में शिक्षिका के स्थानांतरण होने के बाद ही स्कूल आने की बात करते रहे। बीईओ पांडेय ने कहा कि अभिभावकों और छात्र-छात्राओं से संपर्क किया गया। रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी जाएगी।