एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि दहेज हत्या के केस में 7 दिन के भीतर गुणदोष के आधार पर विवेचना पूरी कर चार्जशीट लगाने का निर्देश दिया है। विवेचना निस्तारण में गोरखपुर पुलिस जोन में दूसरे स्थान पर है।

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

जोन के 11 जिलों में विवेचना निस्तारण में बस्ती पहले तो गोरखपुर पुलिस दूसरे स्थान पर है। बस्ती पुलिस ने 92.04 प्रतिशत तो गोरखपुर ने 91.46 प्रतिशत निस्तारण का लक्ष्य हासिल किया है। आंकड़ों के मुताबिक, तीसरे पर देवरिया, चौथे पर संतकबीर नगर तो पांचवें नंबर पर महराजगंज पुलिस है। वहीं कुशीनगर अंतिम पायदान पर है। अगर बात करे थानों की तो गोरखपुर जिले में शाहपुर थाना विवेचना निस्तारण में पहले पायदान पर है।

एक जनवरी 2023 से 31 मई 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक, विवेचना निस्तारण में बस्ती पुलिस जोन के 11 जिलों में नंबर वन है। बस्ती के 24 थानों में इस दौरान कुल 3901 केस दर्ज हुए, जिसमें से केवल 704 पेंडिंग है। बस्ती ने 92.4 प्रतिशत केस निस्तारित किया है। वहीं गोरखपुर के 29 थानों में 7317 केस हुए जिनमें से 91.46 प्रतिशत निस्तारण के साथ महज 625 केस की विवेचना पेंडिंग है।

देवरिया के 25 थानों में दर्ज 3100 केस में से 91.42 प्रतिशत निस्तारण के साथ 266 केस पेंडिंग हैं। संतकबीरनगर के 11 थानों में दर्ज 1740 में से 150 केस पेंडिंग है। जिले का निस्तारण प्रतिशत 91.38 है। पांचवें नंबर पर महराजगंज है। जहां के 22 थानों में दर्ज 2714 केस में से 91.34 प्रतिशत निस्तारण हुआ है। केवल यहां 235 केस की विवेचना पेंडिंग है।

अंतिम पायदान पर आने वाली कुशीनगर पुलिस ने 81.96 प्रतिशत विवेचना का निस्तारण किया है। 90.25 प्रतिशत निस्तारण के साथ बहराइच छठवें नम्बर, 89.6 प्रतिशत के साथ सिद्धार्थनगर सातवे, 88.53 प्रतिशत के साथ श्रावस्ती आठवें नंबर पर, 82.91 प्रतिशत के साथ बलरामपुर 9वें और 82.39 प्रतिशत निस्तारण के साथ गोंडा पुलिस दसवें स्थान पर है। कुशीनगर 11वें स्थान पर है।

शाहपुर थाना जिले में विवेचना निस्तारण में पहले नंबर पर
इसी प्रकार 31 मई 2023 तक के विवेचना निस्तारण में शाहपुर थाना 96.66 प्रतिशत के साथ पहले नम्बर, कैंपियरगंज दूसरे स्थान, गगहा तीसरे, सिकरीगंज चौथे व हरपुर बुदहट पुलिस पांचवे स्थान पर है। वहीं महिला थाना सबसे अंतिम 28वें,झंगहा 27वें, कोतवाली 26वें, कैंट 25वें और खोराबार 24वें स्थान पर है। रामगढ़ताल 16वें, चिलुआताल 6ठवे, उरुवा सातवे, बेलीपार आठवें, पीपीगंज 9वें तो तिवारीपुर दसवें स्थान पर है।पिपराइच 11वे, गोला 12वे और बांसगांव 13वे स्थान पर है।सहजनवां 14वे, बड़हलगंज 15वे स्थान पर है।

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि दहेज हत्या के केस में 7 दिन के भीतर गुणदोष के आधार पर विवेचना पूरी कर चार्जशीट लगाने का निर्देश दिया है। विवेचना निस्तारण में गोरखपुर पुलिस जोन में दूसरे स्थान पर है। जबकि, जिले में शाहपुर पहले नंबर पर है। ज्यादा से ज्यादा केस की निस्तारण तेजी से हुआ है। आगे भी इसी तरह विवेचना पूरी कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *