पैसे के लेनदेन के कारण उपजे विवाद मे हुई थी हत्या , पुलिस ने किया खुलासा

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
प्रवीण शाही 

बीते 13 मई को तरयासुजान थाना क्षेत्र के तरया हरिकेश में रेलवे लाइन के पास एक शव देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान तरयासुजान थाना क्षेत्र के गड़हिया मोहन गांव के निवासी महंत साहनी के पुत्र अशोक साहनी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की गर्दन और पेट के अंदरूनी हिस्से में चोट होने की जानकारी हुई। जांच-पड़ताल के बाद सीओ ने शनिवार को इस हत्या का खुलासा किया।

सीओ जितेंद्र सिंह कालरा ने बताया कि अशोक साहनी 12 मई को गाड़ी की किस्त जमा करने गया था, लेकिन घर नहीं लौटा। इसके बाद तरयासुजान एसएचओ आरके सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार को तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस के सामने आरोपियों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया।

शनिवार को दोपहर बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि तरया सुंदर गांव में ताड़ी बेचने वाले तरयासुजान थाना क्षेत्र के तरया कारीशाही निवासी श्रवण चौधरी उर्फ महेंद्रनाथ से पैसे को लेकर अशोक साहनी का विवाद हो गया था। वहां पहले से मौजूद तरयासुजान थाना क्षेत्र के तरया हरिकेश निवासी तीनों आरोपी अर्जुन यादव, राबूल अली और गाम्हा चौहान ने श्रवण चौधरी के साथ मिलकर अशोक साहनी के साथ मारपीट की और धारदार हथियार व बांस के फट्टे से वारकर हत्या कर दी।

सीओ ने बताया कि अशोक की मौत के बाद आरोपी 12 मई की रात उसके शव को ठिकाने लगाने और पुलिस को गुमराह करने की नीयत से रेलवे लाइन के समीप छोड़कर भाग निकले। ताकि किसी को हत्या का शक न हो, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई।

सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों श्रवण चौधरी और अर्जुन यादव को तिनफेड़िया रेलवे स्टेशन तथा राबूल अली को सलेमगढ़ चौराहे से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि हत्या का मास्टरमाइंड गाम्हा चौहान अभी फरार है। गाम्हा चौहान के पास मृतक का मोबाइल फोन भी है। पकड़े गए तीनों आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार और बांस का फट्टा भी बरामद कर लिया गा। तीनों आरोपियों को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया।
सीओ ने बताया कि तरया हरिकेश निवासी गाम्हा चौहान अभी फरार है। पुलिस टीमें दबिश दे रहीं हैं। जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *