पकड़ियार बाजार क्षेत्र के चार गांवों में उपभोक्ताओं ने बेतहाशा बिजली कटौती से नाराज़ होकर बृहस्पतिवार को नौरंगिया-घुघली मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन किया

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

एसडीओ के आश्वासन पर लोगों ने समाप्त किया प्रदर्शन

पडरौना। पकड़ियार बाजार क्षेत्र के चार गांवों में उपभोक्ताओं ने बेतहाशा बिजली कटौती से नाराज़ होकर बृहस्पतिवार को नौरंगिया-घुघली मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद पहुंचे बिजली निगम के एसडीओ ने लोगों को शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया। इसके बाद सड़क पर आवागमन शुरू हुआ।
कोटवा स्थित बिजली उपकेंद्र से क्षेत्र के गांवों में बिजली आपूर्ति होती है। इस भीषण गर्मी में हर दिन कोई न कोई तकनीकी गड़बड़ी बताकर आपूर्ति बंद कर दी जा रही हैं। जानकारी लेने पर कर्मचारी फाॅल्ट, रोस्टरिंग या तार गिरने की बात कह कर लोगों का फोन काट देते थे।

बृहस्पतिवार की सुबह से ही गांव में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। इससे उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो उठे। इससे नाराज होकर मड़ार विंदवलिया, रायपुर ख़ास, चंदन बरवा, रायपुर भैंसही आदि गांवों के लोग कोट स्थान के पास नौरंगिया-घुघली मार्ग जाम कर धरना प्रदर्शन करने लगे।
प्रदर्शन कर रहे मयंक मालवीय, धर्मेंद्र रावत, इंद्र कुमार दूबे, पवन यादव, राजेश मुसहर, मुलायम यादव, पंकज मालवीय, एस दुबे, शिवम कुशवाहा, तूफानी प्रसाद, गोलू मोदनवाल, कन्हैया गुप्ता, छोटेलाल यादव, भरथ, शिवम पप्पू, मुन्ना, पंकज सिंह, पन्नेलाल, मुन्ना यादव, पवन प्रसाद, गेना मास्टर, अखिलेश प्रजापति, बाबूलाल श्रीवास्तव ने कहा कि बिजली आपूर्ति कभी समय से नहीं मिल रही है। लो-वोल्टेज की समस्या भी बनी रहती है। रात में बार-बार बिजली सप्लाई ट्रिप कर रही।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग बिजली निगम के अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ गए। करीब एक घंटे तक हुए प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे कोटवा बिजली घर के एसडीओ रूपेश कुशवाहा ने आपूर्ति सुचारु रूप से देने और लो-वोल्टेज की समस्या को ठीक कराने के आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने प्रदर्शन समाप्त किया, तब जाकर सड़क पर आवागमन शुरू हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *