शुक्रवार देर रात हुई बारिश से महेवा मंडी के व्यापारियों को भारी नुकसान पहुंचा

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

गोरखपुर में शुक्रवार देर रात हुई बारिश से महेवा मंडी के व्यापारियों को भारी नुकसान पहुंचा है। मंडी की दुकानों में बारिश का पानी भर जाने से आलू-प्याज सहित कई तरह की सब्जियां और गल्ला मंडी में खाद्य सामग्री खराब हो गई है। व्यापारियों के मुताबिक, अचानक हुई बारिश से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है।

शनिवार को मोहर्रम के कारण महेवा मंडी की अधिकतर दुकानें बंद थीं, लेकिन पानी से सामान की बर्बादी का मंजर साफ नजर आ रहा था। आलू-प्याज की मंडी की तकरीबन सभी दुकानों में बारिश का पानी घुस गया था। इससे दुकानों के भीतर रखे आलू-प्याज के बोरे भीग गए। आलू-प्याज के व्यापारियों ने बताया कि बारिश से करीब 50 टन आलू और प्याज खराब हो गए हैं। इससे लाखों रुपये का नुकसान व्यापारियों को हुआ है। हरी सब्जी मंडी की दुकानों में बारिश का पानी घुस गया था। इससे मिर्ची, इमली, अदरक आदि के बोरे भी भीग गए हैं।

लोग क्या बोलें
गल्ला मंडी में भी बारिश का पानी दुकानों में घुस गया। दुकानों में रखे आटा, चावल, दाल, मटर, चना सहित तमाम तरह की खाद्य सामग्रियां पानी में भीगने से खराब हो गईं। जलभराव से गल्ला मंडी के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।

गल्ला मंडी की दुकानों में बारिश का पानी घुस गया। इससे व्यापारियों को काफी नुकसान पहुंचा है। इस नुकसान के लिए मंडी और नगर निगम के लोग जिम्मेदार हैं। संजय सिंघानिया, व्यापारी

अचानक आई बारिश से दुकान में रखे करीब 25 कुंतल आलू और प्याज भीग गए हैं। बारिश से आलू-प्याज के आढ़तियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।-रतन गुप्ता, आढ़ती

मंडी में सड़क बनने के बाद दुकानें नीची हो गई हैं। जब भी बारिश होती है तो पानी दुकानों में घुस जाता है। इससे नुकसान होता है।- शम्स अहमद राइन, आढ़ती

बारिश के पानी से हरी सब्जियों को तो ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन हरी मिर्च, इमली, अदरक आदि के बोरे भीग गए हैं, इससे व्यापारियों को थोड़ा नुकसान होगा।- हाजी रमजान मेकरानी, आढ़ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *