महेवा फलमंडी, एचएन सिंह चौराहा, स्पोर्ट्स कॉलेज रोड, गंगानगर, रामजानकी नगर, कौशलपुरम में भी जलभराव था। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देश पर नगर निगम के कर्मचारी बारिश के बीच फील्ड में मौजूद दिखे

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

गोरखपुर जिले में मंगलवार दोपहर दो घंटे की बारिश में शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। हालांकि, घंटे से डेढ़ घंटे में पानी निकल भी गया। अलग अलग मोहल्लों के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। तेज बारिश और जलभराव लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।

बुद्धनगर आरपीएम स्कूल के आसपास की गलियों, समेत शहर के सभी चौक चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रही। बुद्धनगर, दक्षिणी बेतियाहाता एवं दाउदपुर की कॉलोनिया में घरों एवं चिकित्सकों के क्लिनिक तक में बारिश का पानी घुस गया। गोपलापुर, बिलंदपुर, रुस्तमपुर इलाके में सड़कों और गलियों में जलभराव था, जिनके बीच पीठ पर बैग लटकाएं छात्र जैसे तैसे अपने घरों की ओर बढ़ रहे थे।

दीवानबाजार, विजय चौक, घंटाघर, खूनीपुर, साहबगंज, बिछिया, दिलेजाकपुर रोड, जफर कॉलोनी, बेतियाहाता हनुमान मंदिर रोड भी जलभराव दिखा। महेवा फलमंडी, एचएन सिंह चौराहा, स्पोर्ट्स कॉलेज रोड, गंगानगर, रामजानकी नगर, कौशलपुरम में भी जलभराव था। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देश पर नगर निगम के कर्मचारी बारिश के बीच फील्ड में मौजूद दिखे। एक से डेढ़ घंटे बाद मोहल्लों से जलनिकासी हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *