सौ से अधिक की संख्या में ट्रैक्टर के साथ आए किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद की

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

देवरिया। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर तिरंगा मार्च के जरिए दम दिखाया। सौ से अधिक की संख्या में ट्रैक्टर के साथ आए किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद की। जय जवान, जय किसान के नारों के साथ भाकियू का काफिला बारीपुर मंदिर से सोनूघाट होते हुए शहर के सुभाष चौक पहुंचा। यहां किसानों ने पंचायत लगाई। मौके पर पहुंचे एसडीए को 13 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और एमएसपी के लिए गारंटी मांगी।

प्रदेश महासचिव पंडित सतीश चंद्र ओझा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों से वादा किया था तीन एचपी मोटर पर किसानों को कृषि सिंचाई के लिए मुफ्त में बिजली दी जाएगी। आज भी किसानों से पैसे लिए जा रहे हैं। सैकड़ों किसानों ने कनेक्शन के लिए कैंप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया है लेकिन आज तक उनको कनेक्शन नहीं दिया गया।

जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण उर्फ बड़े शाही ने कहा कि भाकियू कई वर्षों से एमएसपी पर कानून बनाने की मांग करता आ रहा है। इस मामले में सरकार शिथिलता बरत रही है। उन्होंने हाटा रजवाहा, देवरिया रजवाहा, गौर राजवाहा, उदयपुर, बैकुंठपुर, माइनर समेत विभिन्न नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने, सम्मान निधि से वंचित किसानों को लाभांवित करने, निजी नलकूपों पर मीटर लगवाने की प्रक्रिया स्थगित करने, गन्ना मूल्य बढ़ाने, बकाया भुगतान शीघ्र कराने समेत 13 मांगो को पूरा कराने की मांग की। ट्रैक्टर तिरंगा मार्च को देखते हुए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद थी। भलुअनी थाना , कोतवाली देवरिया , क्षेत्राधिकारी नगर मय फोर्स जमे रहे। इस दौरान किसान नेता विनय सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, जैनुल अंसारी, सतीश ओझा, मुन्ना सिंह, चंद्रदेव सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *