सफल समाचार
विश्वजीत राय
पकवा इनार। कुशीनगर मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर मार्ग पर स्कूल बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया। मौजूद लोगों ने उन्हें प्राइवेट वाहन से सीएचसी भेजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे वार्ड संख्या 21 बुद्ध नगरी (विशुनपुरा) निवासी ओमप्रकाश सिंह (52) मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर मार्ग से पैदल घर जा रहे थे। अभी वह कुशीनगर स्थित बुद्धा हाॅस्टल के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रही स्कूल बस ने टक्कर मार दी। इससे वह घायल होकर गिर गए।
इस संबंध में कुशीनगर चौकी प्रभारी विवेक पांडेय ने बताया कि घायल का इलाज कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। संवाद