सफल समाचार
शेर मोहम्मद
सलेमपुर। रामजानकी मार्ग 227 ए में भूमि अधिग्रहण मनमाना करने का आरोप किसानों ने लगाया है। सर्किल रेट से कम मुआवजा देने पर नाराज किसानों ने कुंडौली के बरहज मोड़ पर प्रदर्शन कर सरकार को चेताया। कहा कि किसानों को चार गुना मुआवजा नहीं मिला तो उग्र आंदोलन होगा। किसानों ने कहा कि अधिकारियों के मनमाने रवैये के कारण किसानों की जमीन नियम के विरुद्ध औने पौने दामों में जबरदस्ती अधिगृहीत की जा रही है।
तीन माह पहले जिलाधिकारी के वहां आवेदन दाखिल होने के बाद भी आज तक मामले को लंबित रखा गया है। जिससे किसानों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है। किसानों ने एस डी पीजी कॉलेज मठ लार के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान बेचन सिंह, निक्कू सिंह, विजय सिंह, कन्हैया सिंह, शत्रुघ्न सिंह, अभिषेक सिंह, गौरव सिंह, संजीव सिंह, आदर्श सिंह और रवि मिश्रा आदि मौजूद थे।