सफल समाचार
प्रवीण शाही
पटहेरवा। फाजिलनगर कस्बे में बुधवार की शाम आईपीआर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड यूनिट के जांच अधिकारी ने दुकानों पर बिक रही नमक की जांच की। इसमें दो दुकानों में नकली नमक मिलने पर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज कराया।
कंपनी के जांच अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने पटहेरवा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह कंपनी के जांच अधिकारी हैं। टाटा नमक व संबंधित उत्पाद के संबंध में जांच कर अन्य सूचना एकत्र करना उनका दायित्व है। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे टीम ने पुलिस टीम के साथ फाजिलनगर कस्बा के सब्ज़ी मंडी स्थित दो दुकानों की जांच की।
इन दुकानों पर टाटा नमक का नकली रैपर लगाकर नमक की बिक्री की जा रही थी। दोनों दुकानों से मिले नमूनों को सील कर जांच टीम ने पटहेरवा पुलिस को सुपुर्द कर उनके खिलाफ कापी राइट के तहत कार्रवाई करने की मांग की।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया की जांच टीम के देवेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर दो किराना दुकानदारों के खिलाफ काॅपीराइट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच की जा रही है।