प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के सामने खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय ने बाढ़ से बचाव का मामला पुरजोर तरीके से उठाया

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

बाढ़ खंड एक्सईएन से मंत्री बोले-शासन को एस्टीमेट बनाकर भेजें, मिलेगी स्वीकृत

खडडा। तटबंधों का हाल जानने पहुंचे प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के सामने खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय ने बाढ़ से बचाव का मामला पुरजोर तरीके से उठाया। उन्होंने छितौनी तटबंध का पुनर्निर्माण कराने की मांग की। यह सुनकर मौजूद अफसर अवाक रह गए। मंत्री ने बाढ़ खंड एक्सईएन पर नाराजगी जाहिर करते हुए बंधों की मरम्मत के लिए एस्टीमेट शासन को भेजने के लिए कहा। इसके अलावा चौपाल में भी गांव वालों ने समस्याएं सुनाईं।
क्षेत्र के मदनपुर गांव के पास छितौनी बंधे के किमी 5.1 के स्पर ए के पास नदी कटान कर रही है। शवदाह गृह के पास कटान स्थल का प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण किया। मदनपुर गांव के परिषदीय स्कूल में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। गांव वालों ने बाढ़ से बचाव के लिए बंधों की मरम्मत और कटान रोकने की बात कही।

इसी बीच विधायक विवेकानंद पांडेय ने बाढ़ खंड के जिम्मेदारों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि छितौनी तटबंध कई जगह टूट गया। इसका दोबारा निर्माण कराया जाए। बाढ़ खंड एक्सईएन एमके सिंह पर प्रभारी मंत्री नाराज हुए तो साथ में मौजूद एक आला अफसर ने मामले को मैनेज किया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के कई गांवों के सामने कटान हो रही है। बंधों पर रेनकट बने हैं। इसे तत्काल ठीक कराया जाए।
गांव वालों ने राशन कार्ड में नाम नहीं जोड़ने की शिकायत की। मंत्री ने संबंधित विभाग के अफसर को गांव में कैंप लगाकर लाभार्थियों का नाम राशन कार्ड में जोड़ने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने सरकार की योजनाओं पर चर्चा करते हुए बताया कि सरकार की मंशा है कि सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिले।

इस दौरान डीएम रमेश रंजन, सीडीओ गुंजन द्विवेदी, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *