जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति व एम0डी0एम0 जनपदीय टास्कफोर्स की जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति व एम0डी0एम0 जनपदीय टास्कफोर्स की जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

रेण्डम आधार पर भ्रमणशील रहकर उच्च/प्राथमिक विद्यालयों का निरन्तर किया जाये निरीक्षण, लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकगणों के खिलाफ की जाये कार्यवाही-जिलाधिकारी

एम0डीएम0 योजना के अन्तर्गत बच्चों को विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण भोजन कराया जाये उपलब्ध-जिलाधिकारी

प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण कार्यों में लायी जाये तेजी-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति व एम0डी0एम0 जनपदीय टास्कफोर्स की बैठक की, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण रेण्डम के आधार पर भ्रमणशील रहते हुए सुनिश्चित किया जाये, जिन विद्यालयों के शिक्षकगण लगातार अनुपस्थित पाये जाये उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। विद्यालयों में बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी जाये, इसके साथ ही एम0डी0एम0 योजना के अन्तर्गत बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये, उक्त मामले में शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि निपुण भारत अभियान के अन्तर्गत बच्चों के दक्षता से सम्बन्धित डाटा भरने के कार्य में तेजी लायी जाये, जिन विकास खण्डों में 75प्रतिशत से कम निपुण भारत डाटा फीडिंग की गयी है, उन सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाये, उन्होंने कहा कि आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों के सौन्दर्यीकरण के कार्य में तेजी लायी जाये और दिव्यांग बच्चो हेतु कायाकल्प योजना के अन्तर्गत जो शौचालय का निर्माण किया जा रहा है।

उसकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये, इसमें शिथिलता बरतने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी, उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहाकि आपरेशन कायाकल्प के कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित किया जाये, इस दौरान उन्होंने कहा कि जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण के कार्य में तेजी लायी जाये और ध्वस्तीकरण के उपरान्त नये भवनों के निर्माण कार्य को भी प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाये, इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालयों का निरीक्षण डी0सी0एम0डी0एम0, डी0सी0 एस0एस0 द्वारा निरन्तर सुनिश्चित किया जाये, उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में विद्यालयों का निरन्तर भ्रमण कर निरीक्षण करना सुनिश्चित करें, जिन भी खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय के निरीक्षण में शिथिलता बरती जायेगी, उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री नवीन कुमार पाठक, ए0सी0एम0ओ0 डाॅ0 आर0जी0 यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री सुधांधु शेखर शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजीव सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *