एमएमएमयूटी कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने कहा कि दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के लिए तीन नाम का चयन कर राजभवन भेजा गया

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

एमएमएमयूटी कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने कहा कि दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के लिए तीन नाम का चयन कर राजभवन भेजा गया है। उसमें से कोई एक मुख्य अतिथि होगा। 15 सितंबर से चार दिन दीक्षा उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इसमें गोद लिए गांवों के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 19 सितंबर को दीक्षांत समारोह के पहले चार दिनों तक दीक्षा उत्सव मनाया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और प्रतियोगी कार्यक्रम आयोजित होंगे।

एमएमएमयूटी में दीक्षांत उत्सव 15 से 18 सितंबर तक आयोजित होगा। इसका प्रारूप तैयार किया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पिछड़े पांच गांवों क्रमश: जंगल रामलखना, जंगल बेलवार, जंगल अयोध्या प्रसाद, रायगंज और डुमरी खुर्द को गोद लिया है। इन गांवों के बच्चे पारंपरिक रूप से इस दीक्षा उत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। ये बच्चे सांस्कृतिक प्रस्तुति तो देंगे ही, उनके बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। इसके अलावा एमएमएमयूटी के छात्र-छात्राएं भी दीक्षा उत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

इसरो के चेयरमैन समेत तीन नाम मुख्य अतिथि के लिए राजभवन भेजा
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के लिए एमएमएमयूटी प्रशासन से राजभवन ने कोई तीन नाम मांगे हैं। इन तीन नामों की सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसरो प्रमुख एस सोमनाथ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम पर सहमति बनी है।

ये तीन नाम ही राजभवन को भेजे जाएंगे। करीब तय है कि इन तीनों में से ही कोई एक दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन राजेश राय को आमंत्रित किए जाने पर सहमति बनी है।

 125 केवी सोलर प्लांट का होगा लोकार्पण

एचडीएफसी की ओर से सीएसआर के तहत एमएमएमयूटी में एकेडमिक बिल्डिंग की छत पर 125 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया गया है। यह करीब करीब बनकर तैयार है। इसका लोकार्पण दीक्षांत समारोह के दौरान कराने की योजना बनाई जा रही है। कुलपति ने इसको लेकर जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

एमएमएमयूटी कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने कहा कि दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के लिए तीन नाम का चयन कर राजभवन भेजा गया है। उसमें से कोई एक मुख्य अतिथि होगा। 15 सितंबर से चार दिन दीक्षा उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इसमें गोद लिए गांवों के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *