सफल समाचार
मनमोहन राय
बाराबंकी शहर में जमूरिया नाले का जलस्तर तो कम हुआ है मगर शहर में भीषण जल भराव है। निचले इलाकों में लोग घरों में कैद हैं। मोहल्ले में लोग घर से आने-जाने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं।
वहीं, गोंडा रोड स्थित पल्हरी विद्युत उपकेंद्र में पूरी रात पानी निकाला गया लेकिन जलभराव खत्म नहीं हुआ। 12 घंटे से आधा दर्जन पंपिंग सेट और करीब इतने ही पाइप लगाकर पानी निकाला जा रहा है। इस कारण दो दर्जन गांव और आधे शहर की बिजली लगातार चौथे दिन बुधवार को भी गुल है।
मंगलवार देर रात यहां पहुंचे उपभोक्ताओं ने हंगामा काटा तो पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया। कोठीडीह, उज्जवल नगर, लखपेड़ाबाग दक्षिण भाग, शांति विहार कॉलोनी, नवीगंज, कार्तिक विहार कॉलोनी, मयूर विहार कॉलोनी, आलापुर, जिन्हौली में सड़क और रास्ते पानी में डूबे हुए हैं।
पूरे शहर में भीषण गंदगी का माहौल है जगह-जगह कूड़े के ढेर सड़ रहे हैं। जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि जिन इलाकों में पानी भरा है वहां पंपिंग सेट लगा दिए गए हैं।
मुख्य सड़क पर यातायात शुरू
शहर से गुजरे लखनऊ अयोध्या हाईवे पर यातायात शुरू कर दिया गया है। पटेल तिराहे से जमुरिया पुल के उस पार तक भीषण जलभराव के कारण पिछले तीन दिन से आवागमन बंद किया गया था। हालांकि अभी अभय नगर कमरिया बाग के पुल पर आवागमन बंद है क्योंकि पुल कमजोर होने के कारण ढहने खतरा बढ़ गया है।
जलभराव वाले इलाकों में ट्रैक्टर चलाया जा रहा है।
शहर के एक मोहल्ले में जलभराव का दृश्य।