सफल समाचार
सेर मोहम्मद
भाटपाररानी। थाना क्षेत्र के ग्राम चनुकी के पास रविवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार की सात गोवंशी पशुओं को मुक्त करा लिया। आरोपियों के पास से एक लग्जरी वाहन तथा बाइक भी बरामद हुई है।
पुलिस ने सोमवार को उनके विरुद्ध पशु क्रूरता एवं गोवध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। तस्करों की पहचान ऋषि मुनि निवासी नरसिंहडाड़ थाना मईल, राजन यादव निवासी होलईपुर थाना भाटपार रानी तथा हरिकेश यादव निवासी ग्राम दिस्तौली थाना भाटपाररानी के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष टीजे सिंह ने बताया कि पशु तस्करों को जेल भेज दिया गया है तथा गोवंशी को सेल्टर हाउस भिजवा दिया गया है