सफल समाचार
शेर शाही
देवरिया। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अंडर-23 का ट्रायल बृहस्पतिवार को रजला रोड स्थित खेल मैदान पर आयोजित हुआ। इसमें 44 खिलाड़ियों ने खेल में अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में पहले यह ट्रायल रवींद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में होना था। हालांकि बारिश के चलते स्टेडियम गीला होने के चलते बाद में यह रजला रोड स्थित देवरिया क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर संपन्न हुआ। इसमें जनपद से 55 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से 44 खिलाड़ियों ने ट्रायल में प्रतिभाग किया। चयनकर्ता के रूप में आए आईसीसी लेवल-1 से मान्यता प्राप्त तथा वर्तमान में आईथिंक स्पोर्ट्स मुंबई के प्रशिक्षक धर्मेंद्र यादव ने खिलाड़ियों के प्रतिभा को बारीकी से परखा। इस दौरान देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नागेंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ संयुक्त सचिव कलाम खान, शैलेंद्र प्रताप सिंह, एकेडमी के प्रशिक्षक शान-ए-हबीब, गौरीबाजार के प्रशिक्षक फैसल अंसारी आदि उपस्थित रहे।