डेंगू के 10 नए मरीज मिले

उत्तर प्रदेश देवरिया

शेर मुहम्मद
सफल समाचार

देवरिया। मेडिकल कॉलेज में बुधवार की शाम से बृहस्पतिवार को दोपहर तक एक बीडीसी सहित डेंगू के 10 नए मरीज भर्ती किए गए हैं। इनकी जांच के लिए खून का नमूना भेजा गया है। वहीं, वार्ड में भर्ती 13 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि स्वस्थ होने पर 14 लोगों को छुट्टी दे दी गई है।

जनपद में डेंगू के पीड़ितों की संख्या बढ़ गई है। गैर प्रांत और प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वालों के अलावा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में भी मरीज मिल रहे हैं। एक बीडीसी सोमवार को बुखार से पीड़ित हो गए। प्राइवेट में दवा लिए, लेकिन आराम नहीं मिला। बुधवार को सीएचसी पहुंचे, जहां जांच रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज भेज दिया। यहां भर्ती कर इलाज चल रहा है। भटनी क्षेत्र का एक युवक प्रयागराज में पढ़ाई करता है। दस अक्तूबर को बुखार से पीड़ित हो गया। दवा लेने के बाद भी आराम नहीं मिला तो घर आ गया। इसके बाद अस्पताल पहुंचा, जहां दवा दी गई और जांच कराई गई। रिपोर्ट आने के बाद उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया।

रामपुर कारखाना क्षेत्र का एक युवक पांच दिन से बुखार पीड़ित हो गया। प्राइवेट में दवा लिया, लेकिन आराम नहीं मिलने पर अस्पताल पहुंचा, जहां भर्ती कर दिया गया। भाटपाररानी क्षेत्र का एक युवक लखनऊ में पढ़ाई करता है, जहां शनिवार को बुखार की चपेट में आ गया। दवा लेने पर आराम न मिलने पर सोमवार को घर आ गया। इसके बाद सीएचसी सलेमपुर में जांच कराई। रिपोर्ट आने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज भेज दिया। सदर ब्लाॅक क्षेत्र का एक व्यक्ति एक माह पहले गुजरात गया था, जहां एक सप्ताह बुखार से पीड़ित हो गया। दवा लेने के बाद आराम नहीं होने पर बुधवार को घर आ गया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बरहज क्षेत्र का युवक चार दिन से बुखार से पीड़ित है। सीएचसी पहुंचा, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज भेज दिया। सलेमपुर क्षेत्र का एक युवक चार दिन से बुखार से पीड़ित है।
सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा ने बताया कि डेंगू के मरीजों के लिए दवा, जांच सहित अन्य सुविधाएं निशुल्क हैं। मरीजों के इलाज के लिए अलग वार्ड बनाए गए हैं। डेंगू को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है। लक्षण मिलने व दिक्कत होने पर डॉक्टर से संपर्क कर इलाज कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *