सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन हेतु जन-जन को किया जाये जागरूक-जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन हेतु जन-जन को किया जाये जागरूक-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गयी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मानक के अनुरूप सड़क सुरक्षा का कार्यक्रम चलाया जाये और इसकी निरन्तर निगरानी भी करायी जाये, जिन भी अधिकारियों को जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उस पर वह कार्य कर रहे हैं कि नहीं इसकी भी पुष्टि जाॅच के माध्यम से करायी जाये, इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम करने के साथ ही स्कूलों से सम्बद्ध वाहनों का फीटनेश और वाहन चालकों का परीक्षण नियमित रूप से कराया जाये, रोड संकेतक जगह-जगह पर प्रदर्शित करने के साथ ही ब्लैक स्पाॅट की जगहों का विशेष ध्यान दिया जाये, उन्होंने कहा कि मानव का जीवन अनमोल है, इसको सुरक्षित बनाये रखने के निमित्त सभी यातायात नियमों के प्रभावी अनुपालन हेतु आवश्यक कदम उठाये जायें,सड़क सुरक्षा समिति की नियमित रूप से बैठक होगी और जिले में ड्राइविंग लाईसेेंस जारी करने के पहले मानक के अनुरूप आवेदक की पात्रता का परीक्षण कर लिया जाये, परिवहन व पुलिस विभाग संयुक्त रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक आदि से समन्वयन स्थापित कर सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से स्कूली बच्चों को जागरूक करें, इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहाकि वह विद्यालयों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को नोटिस के माध्यम से अवगत कराये कि वह उनके विद्यालयों में संचालित बसों में मानक के अनुरूप ड्राइवर की तैनाती, छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था और बसों की स्थिति बेहतर ढंग से रखना सुनिश्चित करें लापरवाही की दशा में सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय की जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित करते हुए कहाकि सड़कों में जो भी गढ्ढे हो गये हैं, उसकी मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराया जाये, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसी प्रकार से सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत लोगों को जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाये। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़को में अनाधिकृत तरीके से बनाये गये कट को बन्द करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये और दुर्घटना बाहुल्य चिन्हित स्थलों पर रोड लाईट, कैटआई, रेडियम टेप, रिफ्लेक्टर, हैजाॅर्ड की व्यवस्था जरूरी स्थानों पर सुनिश्चित करायी जाये, जिससे कि होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आ सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक श्री कालू सिंह, उप जिलाधिकारी सदर श्री निखिल यादव, उप जिलाधिकारी ओबरा व समस्त पुलिस उपाधीक्षकगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *