तीन पर हत्या के प्रयास व मारपीट का केस दर्ज

उत्तर प्रदेश देवरिया

शेर मुहम्मद
सफल समाचार

लार। पांच दिन पूर्व रास्ते में कार रोक कुछ युवकों ने एक युवक पर प्राणघातक हमला कर दिया था। इससे वह अचेत होकर गिर पड़ा। यह देख कार में बैठे अन्य लोग सहम गए। घायलावस्था में उसे सीएचसी लार पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां युवक का इलाज चल रहा है। उधर युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया। आरोपियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।

लार थाना क्षेत्र के बलुआ गौरी निवासी रामकृपाल गोंड ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि पांच दिन पूर्व मेरा बेटा रोहित गांव के कुछ लोगों के साथ कार से छठ पर्व का बाजार करने जा रहा था। तभी तीन युवक बाइक से पीछा कर कार को ओवर टेक कर रास्ते मे रोक लिए। बेटे को बाहर निकलने को कहा। इसके बाद लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिससे मेरा बेटा अचेत होकर मौके पर ही गिर पड़ा। सरेराह होती पिटाई से कार में बैठे अन्य लोग सहम गए। चीख पुकार की आवाज सुन दौड़े लोगों को देख आरोपी भाग निकले। पुलिस ने दीपक चौहान बलुआ गौरी,अमन चौहान बलुआ गौरी, संजीव चौहान रावतपार रघेन के खिलाफ हत्या के प्रयास, रास्ते में रोक कर पिटाई करने का केस दर्ज कर लिया। इसके बाद से ही पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी थी। इसी बीच सोमवार की रात को मुखबिर ने सूचना दी कि हत्या के प्रयास के तीनों नामजद आरोपी बिहार भागने की फिराक में छपरा मोड़ के पास खड़े हैं। सूचना पर खरवनियां चौकी इंचार्ज गोविंद सिंह के नेतृत्व में टीम ने पकड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चौधरी ने बताया कि तीन नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह घटना के दिन से फरार चल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *