एटीएम में रकम भरने वाले 14.58 लाख कैश लेकर भागे

उत्तर प्रदेश देवरिया

शेर मुहम्मद
सफल समाचार

देवरिया। एटीएम में कैश भरने वाली कंपनी के तीन कर्मचारी 14.58 लाख रुपये लेकर भाग गए। आरोपियों ने कैश में हेराफेरी कर वारदात को अंजाम दिया है। मामला पकड़े जाने पर कंपनी के मैनेजर ने तीनों कर्मचारियों पर केस दर्ज कराया है।

सीएमएस इन्फोसिस्टम लिमिटेड कंपनी देवरिया में विभिन्न एटीएम में कैश भरने का कार्य करती है। पिछले दिनों कंपनी के अफसरों ने कैश के मिलान में अंतर के बाद जांच शुरू की। इसमें 14.58 लाख रुपये कम मिले। बताया जाता है कि पूछताछ के बाद तीनों आरोपी कर्मचारियों ने रकम हड़पने की बात स्वीकारी और लौटाने के लिए स्टांप पेपर पर लिख सहमति दी। लेकिन बाद में सभी फरार हो गए। कंपनी के मैनेजर कमल नयन सिंह की तहरीर पर सहजौली गांव निवासी जयशंकर यादव, नोनिया छापर गांव निवासी आदित्य कुमार पांडेय और गोरखपुर जिले के चौरीचौरा क्षेत्र के छबैला गांव निवासी इंद्रदेव पांडेय पर पुलिस ने धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया।

इस संबंध में सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि एटीएम में कैश भरने के दौरान तीनों आरोपी रकम लेकर भाग गए। इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *