जिले में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

जिले में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक 

मतदाता जागरूकता अभियान कार्य में रुचि न लेने वाले पर होगी कठोर कार्रवाई- जिलाधिकारी 

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंहने आज कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 अभियान के अन्तर्गत सम्पादित किए जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी विधान सभा क्षेत्रों में स्थापित बूथों में प्राप्त हुए आवेदनों की गहनता पूर्वक समीक्षा की तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देशों के बावजूद निर्वाचन के कार्याें में रूचि नहीं ली जा रही है और कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। आपके द्वारा  मतदाताओं के घर-घर सत्यापन में कोई रूचि नही ली जा रही है, जो घोर निंदनीय है, जिस पर सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी दिये हैं। इस दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आयोग के मानक के अनरूप ई0पी0 रेसियों, जेण्डर रेसियों को सही किये जाने हेतु पात्र महिलाओं के नाम एवं छुटे हुए 18-19 के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया, उन्होंने निर्देशित किया कि स्पष्टीकरण अप्राप्त होने या असंतोषजनक प्राप्त होने पर सम्बन्धित को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए आपके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ को संस्तुति प्रेषित कर दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि मतदाताओं के घर-घर जाकर स्थलीय सत्यापन किया जाये, ताकि सहीं स्थिति की जानकारी हो सके।इस दौरान अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, उप जिलाधिकारी श्री सदर, उप जिलाधिकारी घोरावल, उप जिलाधिकारी ओबरा व उप जिलाधिकारी दुद्धी, समस्त तहसीलदारगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *