खुशखबरी! योगी सरकार की बड़ी सौगात, अब सात वर्ष में प्रमोशन पा सकेंगे ट्रेजरी अधिकारी

उत्तर प्रदेश लखनऊ

मनमोहन राय
सफल समाचार

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने कोषागार अधिकारियों की कमी को देखते हुए उनकी पदोन्नति की शर्त घटा दी है। इसके लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा नियमावली में द्वितीय संशोधन कर दिया है।

इससे कोषागार अधिकारी अब आठ वर्ष के बजाय सात वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद ज्येष्ठ वेतनमान श्रेणी-2 के अधिकारी के रूप में चयनित होने के लिए अर्हता पा जाएंगे। वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सोमवार को संशोधित नियमावली जारी कर दी।

पदोन्नति के लिए वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव की अध्यक्षता में चयन समिति गठित की जाएगी। कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव या फिर उनके द्वारा नामित सदस्य होंगे। कोषागार निदेशक भी इसमें सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।

बिजली विभाग के 24 इंजीनियर को मिला प्रमोशन

लखनऊ : प्रदेश सरकार ने सिंचाई विभाग के 23 अधीक्षण अभियंताओं की पदोन्नति प्रदान कर दी है। इन्हें मुख्य अभियंता स्तर-2 के पद पर पदभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्नति दी गई है। इनमें चयन वर्ष 2021-22 में एक व चयन वर्ष 2023-24 में 22 अभियंता शामिल हैं। पदोन्नति पाने वालों में यतेन्द्र पाल सिंह, विकास कुमार सिंह, संजय त्रिपाठी, राजेन्द्र कुमार जैन, हृदय नारायण सिंह, उपेन्द्र नाथ कुंवर, नीरज कुमार, राजेश मिश्रा, दीपक कुमार, कृष्ण मोहन कंसल, सिद्धार्थ कुमार सिंह, ललित कुमार सिंह, राम प्रताप सिंह, हिमांशु कुमार, ज्ञानेन्द्र शरण, शरद कुमार सिंह, विजय कुमार, कुलदीप श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, प्रभाकर प्रसाद, प्रभात कुमार दूबे, अजय प्रताप श्रीवास्तव व देवेश शुक्ला शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *