टिकट लेने स्टेशन पर पहुंचे युवक को दबंगों ने पीटा

उत्तर प्रदेश बलिया

रिन्कु तिवारी
सफल समाचार

सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात दबंगों ने एक युवक की लात-घूसों से निर्मम पिटाई कर दी। मामले में बीच बचाव करने पहुंचे राजकीय रेलवे पुलिस के जवान के साथ भी बदसलूकी की। घटना मंगलवार सुबह स्टेशन परिसर की है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट के लिए रात में ही लोग पहुंच कर टिकट खिड़की के सामने नंबर लगाकर बैठ जाते हैं। जिसकी पिटाई हुई वो युवक भी तत्काल टिकट के लिए ही स्टेशन पर पहुंचा था।

रात लगभग 11 बजे वाराणसी सिटी से छपरा जाने वाली डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर दो पर रुकी थी। प्लेटफार्म नंबर एक पर युवक की दबंगों द्वारा पिटाई की जा रही थी। एक यात्री ने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू किया तो उसे भी दबंगों दौड़ा लिया। किसी तरह से जान बचाकर वीडियो बनाने वाला युवक भाग खड़ा हुआ। स्टेशन पर खड़े लोगों का कहना है कि रात आठ बजे रात के बाद रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह से अराजकतत्व सक्रिय हो जाते हैं। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों का कहीं पता नहीं रहता। जीआरपी के दो सिपाही में प्लेटफार्म पर एक-एक सिपाही रहते हैं। इनका तनिक भी खौफ अराजकतत्वों पर नहीं है। स्टेशन पर महिला यात्रियों में भय का माहौल रहता है। इस संबंध में आईपीएफ प्रभारी बलिया वीके सिंह से बात की गई तो वो इसे अनसुना करते रहे। यात्रियों का कहना है जीआरपी और आरपीएफ के सिपाहियों की महज एक-एक सप्ताह का ड्यूटी सुरेमनपुर में लगाई जाती है। ड्यूटी में तैनात सिपाही यहां के भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों को नहीं समझ पाते, तब तक ड्यूटी बदल जाती है। शिकायत पर आरपीएफ पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के सुरक्षा आयुक्त डॉ. अभिषेक ने पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जीआरपी के डिप्टी एसपी डीके सिंह ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सुरेमनपुर पहुंच कर वहां की स्थिति देखूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *