शेर मुहम्मद
सफल समाचार
घौचघाट। पकहा क्रय केंद्र पर एक सप्ताह से गन्ना तौल नहीं हो रहा है। इससे नाराज किसानों ने केंद्र पर बैठक की। इसके बाद जिला गन्ना अधिकारी को पत्रक दिया। किसानों का गन्ना क्रय केंद्र पर सूख रहा है, लेकिन उनकी पर्ची नहीं आ रही कि तौल हो सके।
बघौचघाट के पकहा गन्ना क्रय केंद्र पर एक सप्ताह से गन्ना तौल नहीं हो रहा है। न ही किसानों की पर्ची ही बन रही है कि गन्ना तौल हो सके। कारण है कि पक्ष पोलन 6115 चला गया है। इसके कारण सेंटर का कैलेंडर लॉक हो गया है। अभी किसानों के पास 40 प्रतिशत पेड़ी गन्ना खेतों में पड़ी है। खेत खाली होने पर ही नई गन्ना की प्रजाति खेतों में किसान लगा पाएंगे। किसानों ने नाराजगी जताते हुए केंद्र पर बैठक किया और जिला गन्ना अधिकारी से फोन पर बात कर उनके कार्यालय पहुंच कर पत्रक सौंप कर समस्या बताया। किसानों ने कहा की अविलंब समस्या का समाधान नहीं किया गया तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान सुभाष कुशवाहा, विजय कुमार सिंह, रामचंद्र, ओमप्रकाश सिंह, केदार, सुनैना, रामनरायण, रामअशीष मौजूद रहे।