राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन रही ताइक्वाडो टीम

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

कसया। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 22 से 25 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय 38वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की टीम ओवरऑल चैंपियन रही। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने 57 मेडल जीते। इनमें 26 गोल्ड, 8 सिल्वर और शेष ब्रांज मेडल हैं। आंध्र प्रदेश और गुजरात से कड़े मुकाबले के बाद एसोसिएशन की टीम ने चैंपियन ट्राॅफी पर कब्जा जमाया।

विजयवाड़ा में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ताइक्वाडो एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की टीम से कुल 57 खिलाड़ियों ने अलग-अलग भार एवं आयु वर्ग में हिस्सा लिया। इनमें 18 बालिकाएं एवं 39 बालक शामिल हुए थे। प्रतियोगिता के दौरान एसोसिएशन की टीम ओवरऑल चैंपियन रही। साथ ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने निर्णायक की भूमिका भी निभाई। निर्णायक अध्यक्ष के रूप में दीपक कुमार मद्धेशिया, निर्णायक के रूप में संजना श्रीवास्तव, श्वेता वर्मा, अजीत चौहान, धीरज यादव और अंकित कुमार गुप्त रहे।

38वीं राष्ट्रीय स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित चिरुपति इंडोर स्टेडियम में हुई। सब जूनियर बालिका वर्ग के भार वर्ग 51+ किलोग्राम में हुआ। पहला मुकाबला वेस्ट बंगाल, दूसरा मुकाबला आंध्र प्रदेश और तीसरा मुकाबला गुजरात के खिलाड़ी से हुआ। यह मैच मेरा बड़ा क्रिटिकल रहा है, लेकिन ट्रेनर संजना श्रीवास्तव मैम ने मेरा हौसला बढ़ाया और आखिर में मैच जीत गई। -वैष्णवी जायसवाल, खिलाड़ी

सब जूनियर बालक वर्ग में मैच ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी के साथ खेला। इसमें पहला मैच वेस्ट बंगाल, दूसरा आंध्र प्रदेश और तीसरा मैच गुजरात से नाॅकआउट खेलकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। मुकाबला बहुत कड़ा रहा, लेकिन जीत हासिल कर लिया। -अजीत चौहान, खिलाड़ी

जूनियर ब्लैक बेल्ट के 57 किग्रा में खेला। मेरा पहला मैच उड़ीसा से, दूसरा आंध्र प्रदेश और तीसरा गुजरात से रहा। कड़े मुकाबले के बाद नाॅक आउट खेलकर गोल्ड मेडल हासिल किया। मैच में कोच दीपक प्रोत्साहित कर रहे थे। कौस्तुभ पांडेय, खिलाड़ी

40 किग्रा भार वर्ग में सब जूनियर मैच खेला। पहला मैच आंध्र प्रदेश, दूसरा वेस्ट बंगाल और तीसरा मैच उड़ीसा से कड़े मुकाबले के बाद जीत सकी। मेडल हासिल करने के लिए काफी दिनों से प्रयास कर रही थी। -आकांक्षा कुशवाहा, खिलाड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *