देवरिया: सुर्तीहट्टा रोड पर आधी सड़क तक लग रहीं दुकानें देवरिया। शहर के सुर्तीहट्टा रोड में अतिक्रमण का दंश राहगीरों को झेलना पड़ता है।

उत्तर प्रदेश देवरिया

अनुग्रह परासर

सफल समाचार देवरिया

देवरिया: सुर्तीहट्टा रोड पर आधी सड़क तक लग रहीं दुकानें

देवरिया। शहर के सुर्तीहट्टा रोड में अतिक्रमण का दंश राहगीरों को झेलना पड़ता है।

20 फीट की सड़क के आधे हिस्से तक यहां के दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है। इससे हर दिन मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

प्रमुख व्यावसायिक केंद्रों में शामिल सुर्तीहट्टा रोड की पहचान कपड़ा, आभूषण की खरीदारी के लिए है। इससे सटा संपर्क मार्ग जो छहमुखी चौराहे तक जाता है। इसमें सुर्ती, चूना व पान से संबंधित सामान की बिक्री होती है। रोड की 20 फीट की सड़क यहां आने वालों की दिक्कतें बढ़ाता है। दिन में प्रवेश कर गए तो जाम में फंसना तय है।

हर दिन इस मार्ग से 30 हजार से अधिक लोग और छोटे मालवाहन गुजरते हैं। इसमें ई-रिक्शा सबसे ज्यादा होता है। मालवीय रोड से अगर इस मार्ग में दोपहिया के साथ प्रवेश कर गए तो जाम मिलना स्वाभाविक है।

सोमवार की दोपहर 1:50 बजे मालवीय रोड से मोहन रोड तक करीब 300 मीटर वाले इस मार्ग पर कई जगह अतिक्रमण दिखा। 20 फीट की सड़क पर कई जगह दुकानदारों ने सड़क पर ही आगे बढ़कर दुकानें लगा रखी हैं। इसी दौरान एक ई-रिक्शा पर माल लदते हुए दिखा तो करीब 15 से 20 मिनट तक वह इस मार्ग पर खड़ा रहा। इससे दोपहिया वाहन वालों को कई बार संभलना पड़ा। दो बाइक वाले एक साथ आए तो किसी एक के जाने पर ही रास्ता बना।

रस्सी की दुकान वालों ने फुटपाथ को राहगीरों को लिए छोड़ा ही नहीं था, कुछ दुकानदारों ने अपने आगे अलग से दुकान लगवा रखी थी। इस मार्ग पर यातायात पुलिस की तैनाती नहीं होने से जाम में फंसना जैसे लोगों की हर दिन की समस्या बनती जा रही है।

स्पीकअप

मालवीय रोड से सुर्तीहट्टा रोड में गए तो जाम में फंसना तय है। कपड़े व आभूषण की दुकान वालों ने कई जगह आधी सड़क तक अतिक्रमण कर रखा है। इससे यहां प्रवेश करने के लिए सोचना पड़ता है। ग्राहक व दोपहिया वाहन चालक कैसे इधर से जाएंगे, उन्हें इससे कोई मतलब नहीं होता।

कलाम खां, भुजौली काॅलोनी

सुर्तीहट्टा रोड इधर नया बना है। थोड़ा ऊंचा हुआ है। इसके बावजूद यहां के कुछ व्यापारी आधी सड़क तक अपनी दुकानें लगा देते हैं। इससे 20 फीट की सड़क 10 फीट भी नहीं दिखती है। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

-सुभाष चंद्र राव अधिवक्ता, न्यू काॅलोनी

कपड़े व घरेलू अन्य सामान की खरीदारी करनी हो तो सुर्तीहट्टा

रोड से ही प्रवेश बेहतर लगता है। बड़ी संख्या में यहां ग्राहकों का आना-जाना होता है। इस मार्ग पर कभी-कभी सड़क का पता ही नहीं चलता। विपरीत दिशा से दो ठेले वाले इस मार्ग पर माल लादे आ गए तो फिर किसी अन्य का निकल पाना ही मुश्किल होता है।

-संदीप द्विवेदी, न्यू काॅलोनी

सुर्तीहट्टा रोड शहर का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है। लेकिन यहां प्रवेश करने पर जाम की स्थिति परेशान करती है। सड़क पर ही सामान फैला देने से यह मार्ग संकरा हो जाता है। इस मार्ग में शहर के अलावा देहात के व्यापारी खरीदारी करने आते हैं। यहां जाम से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम होने ही चाहिए।

-ठाकुर सुशील सिन्हा, मालवीय रोड

कोट

शहर के प्रमुख बाजारों की सड़क पर अतिक्रमण हटाने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाया जाता है। इसके साथ ही दुकानदारों को नोटिस भी दिया जाता है। नगर पालिका की ओर से जल्द ही पुन: अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।

रोहित सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *