अन्तर्राज्यीय बंजारा डॉक्टर गैंग के फर्जी डाक्टरों का पर्दाफाश-

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

अन्तर्राज्यीय बंजारा डॉक्टर गैंग के फर्जी डाक्टरों का पर्दाफाश-

 

अपराध मे संलिप्त सरगना संजय सिंह बंजारा, 3 लाख 6 हजार रुपये नगद, चोरी के जेवरात व अपराध मे प्रयुक्त एक अदद सफेद बोलेरो व एक अदद मिनी बस वैन (कुल बरामदगी कीमत लगभग 21 लाख रुपये) व अपने दो अन्य शातिर ठगों के साथ गिरफ्तार-

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज कुशीनगर श्री जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों एवं जनपद में हो रहे साइबर अपराधों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 18.03.2024 को थाना तरया सुजान व साइबर थाने की संयुक्त टीम द्वारा अहिरौलीदान के पास से अन्तर्राज्यीय बंजारा डॉक्टर गैंग के अपराधियों/ठग जो फर्जी डॉक्टर बनकर जनता के भोले-भाले लोगों को अपने झांसे मे लेकर तथा धोखे से उनका फोटो व वीडियो बनाना तथा लाइलाज बीमारी का भय दिखाकर उनसे इलाज के नाम पर नगद व फर्जी खातों में लाखों रुपये ट्रांसफर करवाकर ठगी का कार्य करते थे । बंजारा डॉक्टर गैंग के सरगना संजय सिंह अपने दो अन्य शातिर ठगों के साथ ठगी का नकद 03 लाख 06 हजार रुपये व चोरी के पीली धातु/ सोने का वजन 88.04 ग्राम जिसकी कीमत लगभग 05 लाख पचास हजार व अपराध मे प्रयुक्त एक अदद 04 पहिया वाहन सफेद बोलोरो व एक अदद चार पहिया मिनी बस वैन सहित ठगी के कुल लगभग 21 लाख रुपये के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*पंजीकृत अभियोग-*

मु0अ0सं0 97/2024 धारा 419, 420, 379, 506, 467, 468, 471, 120बी, 414 भा0द0वि0 व 66(D)(E) I.T. Act थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*

1-संजय सिंह बंजारा पुत्र करनैल सिंह बंजारा निवासी इन्द्रा कालोनी सरहट ( ब्रम्ह बाबा के पास) थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट उ0प्र0

2-बंटी सिंह बंजारा पुत्र करनैल सिंह बंजारा निवासी इन्द्रा कालोनी सरहट ( ब्रम्ह बाबा के पास) थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट उ0प्र0

3-समीर बंजारा पुत्र धर्मपाल बंजारा निवासी निवासी इन्द्रा कालोनी सरहट ( ब्रम्ह बाबा के पास) थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट उ0प्र0

 

*बरामदगी का विवरणः-* (कुल बरामदगी अनुमानित कीमत लगभग 21 लाख रूपये)

1-बंजारा डॉक्टर गैंग द्वारा ठगी के 03 लाख 06 हजार रुपये नगद माल मुकदमाती ।

2-चोरी के पीली धातु/ सोने के जेवरात कुल 88 ग्राम कीमत लगभग 5,50000/- रूपये।

3-अपराध में प्रयुक्त 01 अदद सफेद बोलेरो नं0 CG04HA4267 अनुमानित कीमत लगभग 500000/- रूपया ।

4-अपराध में प्रयुक्त 01 अदद मिनी वैन बस नं0 UP77Z6502 अनुमानित कीमत लगभग 700000/- रूपया

5-अपराध में प्रयुक्त 03 अदद एंड्रायड मोबाइल (अपराधिक डेटा सहित ) अनुमानित कीमत लगभग 50000/- रूपया

6-अपराध मे प्रयुक्त 07 अदद फर्जी आधार कार्ड

7-अपराध मे प्रयुक्त 14 अदद फर्जी सिम कार्ड

8-अपराध मे प्रयुक्त 03 एटीएम कार्ड

9-अपराध मे प्रयुक्त 01 अदद पैन कार्ड

10-अपराध मे प्रयुक्त 16 अदद कूट रचित सरकारी मोहरे

11-अपराध मे प्रयुक्त 02 अदद फर्जी कूट रचित दस्तावेज स्व हस्ताक्षरित

12-अपराध मे प्रयुक्त 48 अदद पूड़िया जिनको हीरा भस्म व स्वर्ण भस्म बताकर ठगी कर पीड़ितो से मोटी रकम हेतु उपयोग मे लाई गयी उक्त पुड़िया

13-अपराध मे प्रयुक्त दो अदद थर्मामीटर यंत्र

14-अपराध मे प्रयुक्त एक अदद वैक्यूम प्रेशर मशीन

15-अपराध मे प्रयुक्त पीड़ितो को डराने व धमकाने के लिए कूटरचित प्रशासन की 02 अदद नोटिस

 

*अपराध का तरीका-*

यह बंजारा डॉक्टर गैंग साइबर ठगी जैसे अपराधों में भी संलिप्त है तथा इस गैंग के शातिर ठग जिला चित्रकूट के रहने वाले है ये घुमन्तू जाति से सम्बन्धित हैं तथा अपने गैंग का संचालन ये लोग 04 पहिया वाहन बोलोरो व 04 पहिया मिनी बस कम वैन के द्वारा भिन-भिन्न प्रदेशों के जिलों में मेला लगाकर डेरा डालकर भोले-भाले लोगों को लक्ष्य बनाते हुए उनको अपने ठगी का शिकार बनाकर लाखों रुपये की ठगी करने के बाद वहां से फरार होकर अन्य दूरस्थ स्थानों पर जाकर पुनः अपराध करने का आदी है विशेषकर यह गैंग पुरूषों को उनके प्राइवेट पार्ट मे लाइलाज गंभीर बीमारी बताकर अपने ठगी के जाल मे फंसाने के लिए झांसा देता है तथा उनके आधार कार्ड व प्राइवेट पार्ट की फोटो लेकर उनसे मर्दाना कमजोरी के सम्बन्ध मे उनका शपथ पत्र ले लेता है तथा उनको हीरा भस्म व स्वर्ण भस्म के जगह नकली दवायें देकर तथा अपने पास फर्जी यंत्रों से उनके प्राइवेट पार्ट का धोखे से इलाज करता है तथा उनसे लाखों रुपये की मोटी रकम को अपने दूरस्थ बैठे दलालों के फर्जी खातों मे नेट बैंकिंग से पैसा ट्रांसफर करता है तथा उनके पैरोकारों के माध्यम से नगद रुपये प्राप्त कर लेते है जब भोले-भाले लोग इनकी ठगी से परचित होते हैं तब ये लोग उनके प्राइवेट पार्टो की फोटो व वायरल करने की धमकी देते हुए पुनः पैसों की मांग करते हैं तथा घुमन्तु जाति तथा उनके पास परिवहन की उत्तम व्यवस्था होने के कारण ये लोग आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान चले जाते हैं बाद में फर्जी सिमों की सहायता से नम्बर बदल देते हैं तथा नये स्थानों पर यही अपराधिक कृत्य की पुनरावृत्ति करते हैं और पीड़ितों का प्राइवेट व गोपनीय डाटा अपने मोबाइल मे सुरक्षित रखते हैं ताकि भविष्य में उनसे कोई खतरा न हो अब तक इनके मोबाइल से करीब 150-200 लोगों से ठगी के माध्यम से आनलाइन पैसा भिन्न-भिन्न खातों मे ट्रांसफर कराया गया है अभी तक ऐसे 12 खातों को फ्रीज किया जा चुका है।

 

*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*

1-प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर

2-प्र0नि0 श्री मनोज कुमार पंत साईबर थाना जनपद कुशीनगर

3-व0उ0नि0 श्याम लाल निषाद थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर

4-उ0नि0 विनय कुमार मिश्र थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर

5-हे0का0 विजय कुमार चौधरी कुमार साईबर थाना जनपद कुशीनगर

6-का0 मनोज कुमार थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर

7-का0 अवनीश सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर

8- का0 श्रीकृष्ण मौर्य थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर

9-का0 अखिलेश कुमार गुप्ता साईबर थाना जनपद कुशीनगर

10-का0 अमित गुप्ता साईबर थाना जनपद कुशीनगर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *