थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा पशु तस्कर गैंग के 02 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही

सफल समाचार कुशीनगर

थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा पशु तस्कर गैंग के 02 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई

 

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में जनपद कुशीनगर में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाये जाने व अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 30.03.2024 को पशु तस्करी गैग से संबंधित अभियुक्तगण 1.सहाबु पुत्र कालू ग्राम नीरपड़ा थाना दोघट जनपद बागपत उ0प्र0, 2.कलूआ पुत्र हाफिज ग्राम मुहल्ला कुरैसियान शाहजहांपुर थाना किठौर जनपद मेरठ उ0प्र0 के विरुद्ध थाना तमकुहीराज द्वारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्तगणों द्वारा अपने व अपने परिवार एवं सगे संबंधियों/ गैगं सदस्यो के लिए आर्थिक व भौतिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से गोवंशीय पशु को उत्तर प्रदेश से बिहार राज्य में ले जाकर गोकशी कर अधिक रूपया अर्जित कर अपना जीवन यापन करने का एक सुंगठित गैंग है । गैंग के सदस्य दिनांक-28.02.2023 को एक अदद कन्टेनर नं0 RJ02GA 5799 पर 28 राशि गोवंशीय पशु लाद कर वध हेतु बिहार ले जा रहे थे कि मुखबीर की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा इस गिरोह को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 28 राशि गोवंशीय पशु बरामद किया गया था जिसके संम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0स0-56/2023 धारा- 3/5A/8/5B गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम पंजीकृत है । यह गिरोह संगठित होकर अपने व अपने अन्य साथियो के लिए आर्थिक /भौतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश से पशु तस्करी करने का कार्य करता है एवं अवैध सम्पत्ति अर्जित करता है जिनके बिरुद्ध आज थाना हाजा पर मु0अ0सं0 80/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *