गोरखपुर : दो लुटेरे को बेलघाट पुलिस ने लूट के रुपए के साथ किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार
सुनीता राय

बेलघाट थाना क्षेत्र में 4 अप्रैल को समूह का पैसा लूट कर फरार होने वाले दो लुटेरों को बेलघाट पुलिस ने गोविन्द कुमार पुत्र सिंहासन निवासी ग्राम हैदराबाद थाना रौनापार जिला आजमगढ़ हाल पता बौरडीह थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर भोला यादव पुत्र स्व0 प्रभुनाथ यादव निवासी रौशनगंज थाना रौनापार जिला आजमगढ़ को लूट का पैसा व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकल के साथ गिरफ्तार किया पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बेलघाट थाना क्षेत्र में लगभग 11 बजे समूह के एजेण्ट द्वारा इकट्ठा किये गये पैसे 60869 को बगही बंधे के पास से छिनकर भाग गये थे, जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना बेलघाट पर एक लिखित तहरीर दिया गया था, तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 091/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर तत्काल पुलिस टीम को घटना स्थल व मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया था। मुखविर खास के सूचना पर 02 अभियुक्तगणों को पुलिस हिरासत में लेने में सफलता प्राप्त किया, हिरासत में लिये गये अभियुक्तगणों से जामा तलाशी ली गयी तो उन्होने अपना नाम क्रमशः गोविन्द कुमार पुत्र सिंहासन निवासी ग्राम हैदराबाद थाना रौनापार जिला आजमगढ़ हाल पता बौरडीह थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर भोला यादव पुत्र स्व0 प्रभुनाथ यादव निवासी रौशनगंज थाना रौनापार जिला आजमगढ़ बताया, जामा तलाशी के दौरान गोविन्द कुमार के पास से 01 ग्रे और पिले रंग का बैग बरामद हुआ जिसपर अंग्रेजी मे SOFARI तीन बार अंकित है तथा बैग की चेन खोंलकर देखा गया तो RBL FINSERVE का कलेक्शन सम्बन्धी शीट बरामद हुई तथा बैग के जेब से कुल 60869/ रूपये बरामद हुआ । रुपयों के बारे में पूछने पर बताये कि हम तीन लोग 04.04.2023 को दिन में लगभग 11 बजे समूह के एजेण्ट से इकट्ठा किये गये पैसे को बगही बंधे के पास से छीनकर लेकर भाग गये थे । उक्त दोनों अभियुक्तगणों से तीसरे भागने वाले साथी के बारे में पूछा गया तो उसका नाम अर्जुन साहनी पुत्र लल्लन उर्फ लुल्लू निवासी रौशनगंज थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ बताया गया है । अभियुक्तगण के पास से लूट के कुल 60869/ रूपये व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाईकिल हीरो सुपर स्पेलेण्डर UP42AZ5176 बरामद हुआ है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *