सामूहिक विवाह समारोह स्थल का आयोजक मंडल ने किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही

सफल समाचार कुशीनगर

सामूहिक विवाह समारोह स्थल का आयोजक मंडल ने किया निरीक्षण

-केडी शाही जन जागृति संस्थान तुर्कपट्टी के तत्वावधान में आज होगा सामूहिक विवाह

पडरौना,कुशीनगर। केडी शाही जनजागृति संस्थान, तुर्कपट्टी महुअवा 2003 यानी पिछले इक्कीस वर्षों से निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन कर रहा है। इस आयोजन को भव्य स्वरूप देने के लिए आयोजक मंडल के संरक्षक अजय कुमार गुप्ता, प्रबंधक सुधीर कुमार शाही, संयोजक डॉ सीबी सिंह, शैलेन्द्र दत्त शुक्ल ने सूर्य मंदिर परिसर में तैयारियों के बाबत निरीक्षण किया। जिसमे प्रख्यात निर्देशक मानवेन्द्र त्रिपाठी की टीम द्वारा दुखवा में बीतल रतिया के उत्कृष्ट मंचन के लिए मंच को भव्यता प्रदान करने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया।

आयोजक मंडल के सदस्यों ने बताया कि बताया कि संस्थान द्वारा पिछले इक्कीस वर्षों में 625 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जा चुका है। जिसमें नवयुगलों को पलंग, सोफासेट, साइकिल, मोबाइल, ब्रीफकेस, घड़ी व आभूषण व अन्य सामान दिए जाते हैं। इस पवित्र आयोजन का श्रीगणेश 2003 में सूर्यमंदिर परिसर में हुआ था। उन्होंने बताया सूर्यमंदिर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। विवाह मंडप को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। नाट्य मंचन के लिए भव्य मंच, लाइटिंग व साउंड सिस्टम को अंतिम रूप दिया जा रहा। है। मंदिर के गेट के सामने सामुदायिक भवन में घरातियों ब बारातियों के भोजन की व्यवस्था के लिए निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मनोज शर्मा , वीरेंद्र शाही , मुन्ना शाही , नवीन शाही , अंबुज शाही , मुतूर यादव , राम प्रवेश यादव , पप्पू शाही , सुनील चौधरी अलाउद्दीन संतोष गोंड ने अपने अपने सुझाव भी दिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *