हर्षोउल्लास के साथ यातायात माह 2022 का हुआ समापन, सम्मानित हुए स्कूली बच्चे

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

डाला(सोनभद्र)स्थानीय नगर क्षेत्र के रामलीला मैदान में बुधवार को यातायात जागरूकता माह 2022 समापन समारोह का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात अमित कुमार समेत अल्ट्राटेक अधिकारी विवेक खोसला द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया गया।इसके पूर्व पंडित मनोज शुक्ला द्वारा गगनभेदी मंत्रोचार के साथ स्वस्तिवाचन किया गया।आयोजित कार्यक्रम में आदित्य बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सड़क सुरक्षा कि जागरुकता को लेकर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री यशवीर सिंह ने कहा की यातायात नियमों को जानते सब हैं लेकिन नियमों का पालन नहीं करते पालन करेंगे तब सुरक्षित रहेंगे। यातायात संबंधी जो भी नियम है उसका पालन करने से किसी भी दुर्घटना से बचा जा सकता है। नियमों का खुद पालन करें व अपने परिवार यार दोस्तों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।जनपद में जो भी व्यक्ति सड़क दुघर्टना में घायलों को सही समय पर अस्पताल पहुंचाकर जान बचाने का कार्य करता है।

उनको चिन्हित कर पन्द्रह अगस्त को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।हर व्यक्ति का मौलिक कर्तव्य यह है कि सड़क दुर्घटना में घायलों का विडियो बनाने के बजाय उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाए ताकि समय से उपचार हो सके। सहयोग करने वाले वाले व्यक्ति को परेशान नहीं किया जाना चाहिए।वाहन खरीदने से पूर्व उनके कागजातों की जांच पड़ताल कर लें फर्जी वाहन न खरीदें । मौलिक अधिकारों का आत्मसात कर एक दूसरे का सहयोग करें। कार्यक्रम में बीस लोगों में हेलमेट का वितरण किया गया। सड़क दुर्घटनाओं में सहयोग करने वालों को चिन्हित कर प्रशस्ति पत्र एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर मनोबल बढ़ाया गया। कार्यक्रम का संचालन ओबरा आकाशवाणी कि सुरसरि द्विवेदी ने किया। इस दौरान एआरटीओ धनवीर यादव, प्रभारी निरीक्षक यातायात प्रमोद कुमार यादव,चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत, हाथीनाला थाना प्रभारी रविन्द्र प्रसाद, चौकी प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता, आदित्य बिरला इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल अतुल कुमार पांडेय,अल्ट्राटेक अधिकारी पंकज पोद्दार, ऋषि राज सिंह शेखावत, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *