देवरिया : सीडीओ ने की पर्यटन विभाग द्वारा संचालित / क्रियान्वयन योजनाओं के पर्यटन विकास कार्यो की समीक्षा

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित / क्रियान्वयन योजनाओं के पर्यटन विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता, उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0 यू० 29 गोरखपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया।

समीक्षा के समय जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा योजनाओं की अध्यतन प्रगति से अवगत कराया गया कि जनपद देवरिया में 08 योजनाएं क्रियान्वित है। जिसमें अमर शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी शहीद स्थल विकास संग्रहालय, विकास खण्ड-दरहज के पैना में स्थित शहीद स्थल पैना, विकास खण्ड-पथरदेवा के ग्राम पकहां में स्थित चर्तुभूज मन्दिर तथा विकास खण्ड-बैतालपुर स्थित शिव मन्दिर स्थल का कार्य पूर्ण हो गया है।

विकास खण्ड-गौरीबाजार के ग्राम पंचायत देवगांव स्थित हनुमान स्थल, विकास खण्ड- सलेमपुर में ग्राम पंचायत छपरा प्रयाग स्थित परशुराम धाम स्थल विकास खण्ड-बैतालपुर के ग्राम पंचायत रामपुरदूबे बेलवा बाजार स्थित प्राचीन मन्दिर स्थल, तहसील बरहज के ग्राम कटियारी स्थित प्राचीन शिव व काली स्थल पर पर्यटन विकास कार्य प्रगति पर है, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कराये जा रहे कार्यों में गुणवक्ता युक्त कार्य कराने एवं कार्य में गति लाने हेतु सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है।

जनपद देवरिया में वित्तीय वर्ष 2022-23 मे पर्यटन स्थल हेतु कुल 06 परियोजनाएं शासन द्वारा स्वीकृत हुई है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा स्वीकृत परियोजनाओं पर तत्काल कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *