श्रद्धालुओं ने किया शिवजी का अभिषेक

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

सोनभद्र। चुर्क स्थित वन रेंज कार्यालय के सामने नवनिर्मित आदि शक्ति सदा शिव मंदिर धर्म स्थल तपोभूमि परिसर में सोमवार को आठवें दिन वैदिक रीति से पूजन अर्चन कर विराट रुद्र महायज्ञ शुरू हुई, जिसमे जड़ी बूटियों से आहुति दी गई। श्रद्धालुओं ने शिवाजी का अभिषेक किया। यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते हुए हर हर महादेव के जयकारे लगाए गए, जिससे समूचा यज्ञ परिसर जयकारे से गुंजायमान रहा। श्रद्धालुओं ने भिखारी बाबा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही दिल्ली से पधारे मानस मर्मज्ञ आचार्य कृष्ण बिहारी जी महाराज के द्वारा सुनाई गई रामकथा का भक्तों ने रसपान किया और भक्ति गीतों पर खूब ठुमके लगाए।आयोजित भंडारा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम के आयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि आचार्य राधेकृष्ण तिवारी, आचार्य रेवती तिवारी, आचार्य योगेश तिवारी, आचार्य कौशल तिवारी एवं आचार्य रामचंद्र तिवारी के जरिए वैदिक रीति से पूजन अर्चन कर विराट रूद्र महायज्ञ कराया जा रहा है । साध्वी कृष्णावती, एडवोकेट सुरेंद्र त्यागी,नीतू, राजीव देव आदि ने शिवाजी का अभिषेक किया। इसके अलावा यज्ञ मंडप में जड़ी बूटी सामग्री से हवन किया। जिससे समूचा वातावरण शुद्ध हो गया। भिखारी बाबा का पूजन करके श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। वहीं श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और रविवार की देर शाम रामकथा का रसपान किया। भक्ति गीत पर श्रद्धालुओं ने खूब ठुमके लगाए और समूचे यज्ञ पांडाल के लोग झूम उठे। राम ब्रिज विश्वकर्मा , रामवृक्ष ,अजय यादव, रामालखन मौर्य, प्रभु नारायण, प्रहलाद विश्वकर्मा, शंकर बाबा, संतोष, सत्यनारायण , विशाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *