आरबीएसके की प्रगति कम, वेतन रोका

उत्तर प्रदेश बलिया

रिन्कु तिवारी
सफल समाचार

डीएम रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पंजीकरण और फर्स्ट टाइम गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण को बढ़ाकर गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली सेवाओं को अपडेट करने का निर्देश दिया।

महत्वाकांक्षी ब्लॉकों को स्थिति सुधार करने की हिदायत दी गई। हाई रिस्क प्रेगनेंसी पंजीकरण ,टोटल डिलीवरी, पूर्ण प्रतिरक्षाकरण में सभी ब्लॉकों के एमओआईसी को प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। संस्थागत प्रसव प्रदर्शन में अधिकतर ब्लॉकों की प्रगति कम पाई गई, जिस पर एमओआईसी को प्राइवेट एवं सरकारी चिकित्सालयों में वाले होने वाले संस्थागत प्रसव का डाटा एकत्रित कर पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य परीक्षण की संख्या कम आने पर नाराजगी व्यक्त की। कम प्रगति करने वाले ब्लॉकों के मेडिकल हेल्थ टीम का वेतन रोकने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत योजना के तहत बनने वाले आयुष्मान कार्ड में सबसे खराब स्थिति में पाए गए ब्लाकों के एमओआईसी को एएनएम और सीएचओ से सहयोग लेने का निर्देश दिया गया। टीकाकरण से इनकार करने वाले परिवारों से मिलकर उनकी काउंसिलिंग करके उस संबंधित परिवार का टीकाकरण कराने को कहा। सीडीओ ओजस्वी राज, सीएमओ डॉ.विजयपति द्विवेदी, डीपीएम आरबी यादव, बीएसए मनीष सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *