दुकानदार की पिटाई कर सड़क किनारे फेंका

उत्तर प्रदेश बलिया

रिन्कु तिवारी
सफल समाचार

नरहीं थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर चट्टी से दुकान बंद कर घर वापस लौट रहे दुकानदार को आधा दर्जन दबंगों ने पिटाई कर अधमरा समझ सड़क किनारे फेंक दिया। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने भर्ती कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांच आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर खानापूरी कर लिया है। घटना के तीन दिन बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। इसको लेकर आक्राेश व्याप्त है।

कथरिया गांव निवासी राहुल पटेल लक्ष्मण पुर चट्टी पर मोमोज की दुकान लगाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। सोमवार की रात दुकान बंद कर घर लौटते समय रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे आधा दर्जन दबंगों ने लाठी डंडा, ईंट से हमला कर अधमरा कर दिया। मरा समझ सड़क किनारे फेंक लौट गए। वहां से गुजर रहे लोगों की नजर सड़क किनारे पड़े राहुल पर पड़ी तो उन्होंने परिजनों को सूचना दी। स्वजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां हालत गंभीर देख भर्ती कर लिया। राहुल के सिर पीठ, पेट व पैर में गंभीर चोटें आईं हैं। पीड़ित राहुल ने बताया की पूर्व में कई बार धमकी मिल थी, पुलिस को शिकायत की थी, उन्होंने सिर्फ आश्वासन दिया था। राहुल के जीजा लक्ष्मण पटेल की शिकायत पर पुलिस ने गणेश सिंह, संजय सिंह, दिलीप सिंह, संजय सिंह निवासी कथरिया पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बाबत थाना प्रभारी पन्ने लाल ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *