सांसदों के निलंबन के विरोध में सड़क पर उतरा गठबंधन

उत्तर प्रदेश बलिया

रिन्कु तिवारी
सफल समाचार

संसद से 142 सांसदों के निलंबन के विरोध में शुक्रवार को कांगेसियों ने कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। इसके उपरांत इंडिया गठबंधन के सभी दल एक साथ मिलकर जिला मुख्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिए। इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय ने कहा कि पूरे देश में भाजपा विरोध की लहर दौड़ रही है। सरकार ने लाखों बेरोजगारों को पैदा कर दिया। अडानी और अंबानी को सारे देश के संसाधनों पर कब्जा दिला दिया है। किसानों एवं मजदूरों को कोई पूछने वाला नहीं है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा जैसी योजनाओं का पैसा काटा जा रहा है। गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने जो देश की जनता के सामने तस्वीर पेश की थी, उसको खत्म किया जा रहा है। इतना ही नहीं लोकतंत्र के मंदिर में सुरक्षा में चूक हो रही है और इस बात की आवाज उठाने वाले विपक्षी दलों के सांसदों को बाहर फेंका जा रहा है। धरना प्रदर्शन में सच्चिदानंद तिवारी, बृजेश सिंह गाट, बैजनाथ राम, विनोद सिंह, रामधनी सिंह, भैया लल्लू सिंह, मदन यादव, सुमंत मिश्रा, राजेंद्र चौधरी, धीरेंद्र, आनंद मिश्रा, उषा सिंह, परशुराम, प्रताप जायसवाल, संतोष चौबे, सिद्धनाथ तिवारी, मुन्ना उपाध्याय, गीता गोयल, अरुण कुमार यादव, हरकेंद्र सिंह, शंकर शरण, अतिउल्लाह खान, विक्की सिंह, राशिद कमाल, वीरेंद्र कुंवर, पारस वर्मा, राजेंद्र सिंह गामा, नौशाद आलम, राशिद कमाल, ओम प्रकाश सिंह, भुआल चौहान, गुड्डू पांडेय, सूर्य प्रकाश दीक्षित, राहुल सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *