जनपद कुशीनगर प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान के साथ सीआईएसएफ के जवानों ने किया फ्लैग-मार्च‌

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही

सफल समाचार कुशीनगर

जनपद कुशीनगर प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान के साथ सीआईएसएफ के जवानों ने किया फ्लैग-मार्च‌

आगामी लोकसभा चुनाव के साथ ही होली तथा रमजान के त्यौहारों के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने को लेकर तरयासुजान पुलिस टीम ने सीआईएसएफ के जवानों के साथ रूट मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया।

मिली जानकारी के अनुसार तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौकी अनतर्ग सलेमगढ हाईवे चौराहा ,सलेमगढ बजार, बहादुरपुर बजार, हफुआ बलिराम, हफुआ चतुर्भुज, तरयालछीराम ,तरयासुजान बजार ,भूलिया बजार, दनियाणी चौराहा, सिसवा बजार, अहिरौलीदन बन्धा , तिनफेडिया बजार, जमशडिया चौराहा ,समेत प्रमुख बाजारों में सीआईएसएफ जवानों के साथ पुलिस टीम ने फ्लैग मार्च किया। प्रभारी निरीक्षक थाना तरयासुजान आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रमुख बाजारों के साथ चौराहों व कस्बों में रूट मार्च निकालकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था का एहसास कराया।

प्रभारी निरीक्षक बोले अशांति फैलाने वालों पर होगी बडी कार्यवाही

प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान आशुतोष कुमार सिंह* ने बताया कि पुलिस द्वारा अशांति फैलाने वाले लोगों पर पैनी नजर है किसी ने अगर माहौल बिगड़ने का प्रयास किया तो उसकी जगह जेल के सलाखों में होगी। उन्होंने सभी से होली तथा रमजान त्यौहार को शांति बनाए जाने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आगामी त्योहारों को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। ये फ्लैग मार्च उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है, जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत नहीं होने दी जाएगी। जो भी शांति भंग अथवा माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उ0नि चौकी बहादुरपुर बिमलेश द्विवेदी, उ0नि चौकी बहादुरपुर रणविजय सिंह, का0 बिलाश यादव का0 पंकज यादव का0 बीरेन्द्र गुप्ता ,समेत थाने के अन्य पुलिसकर्मियों सहित बड़ी संख्या में सीआईएसएफ के जवान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *