आलोक हत्या काण्ड” का खुलासा,

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

“आलोक हत्या काण्ड” का खुलासा, घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साईकिल, मोबाईल फोन आदि मय आलाकत्ल के साथ घटना में सम्मिलित आरोपी पत्नी सहित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

 

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 24.04.2024 को थाना कप्तानगंज, स्वाट एवं साईबर की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 188/2024 धारा 302/201/120 बी भा.द.वि. की विवेचना थानाध्यक्ष कप्तानगंज द्वारा की जा रही थी मुकदमा उपरोक्त मे घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीमों द्वारा प्रयास किया जा रहा था कि मुखबिर की सूचना पर आलोक प्रताप सिंह की निर्मम तरीके से जिन अभियुक्तगणो द्वारा योजना बनाकर हत्या की गयी थी। उनमें से दो अभियुक्तगण हीरो स्पेण्डर नं0 UP 52 BD 0878 से साखोपार होते हुये बोदरवार के रास्ते गोरखपुर भागने के फिराक में थे कि अम्बेडकर मूर्ति के पास से दोनो व्यक्तियो को मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया। सर्वप्रथम मोटरसाईकिल पर आगे बैठे चालक से उसका नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली तो उसने अपना नाम रजनीश कुमार सिंह उर्फ छोटू पुत्र स्व0 अजय सिंह निवासी जमुनी बरवा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर बताया तथा जामा तलाशी लेने पर पहने जिन्स पैंट के दाहिने जेब से एक अदद मोबाइल रेडमी स्काई ब्लू कलर मो0नं0 6387556399 IEMI NO 1. 866498040122052 व IEMI NO 2. 866498040122060, जिन्स पैन्ट की बायीं जेब से एक अदद की मोबाईल वीवो कम्पनी गोल्डेन कलर प्लास्टिक का पारदर्शी कवर लगा हुआ जिसका मो0नं0 8887873377 IEMI NO 1. 865639062218671 व IEMI NO 2. 865639062218663, बायीं जेब से पांच- पांच सौ के 6 नोट कुल 3000/- रू बरामद हुआ तथा पीछे बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली तो उसने अपना नाम रियाजुद्दीन पुत्र दिलजान निवासी जमुनी बरवां थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर बताया। जामा तलाशी लेने पर पहने लोवर की दाहीने जेब से पांच-पांच सौ रूपये के चार अदद भारतीय मुद्रा के नोट कुल 2000/- रूपये बरामद हुये। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अन्य वांछित महिला अभियुक्ता को सुधियानी रेलवे ढाला के पास से हिरासत पुलिस मे लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे जुर्म धारा 201/120बी भा.द.वि. की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

मृतक का नाम

आलोक प्रताप सिंह पुत्र कृष्ण मोहन सिंह साकिन जमुनी बरवा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर

 

घटना का संक्षिप्त विवरण

वादी मुकदमा के भाई आलोक प्रताप सिंह दिनांक 20.04.2024 को समय करीब 21.00 बजे रात्रि मे धौरा नहर सड़क पर अभियुक्त रजनीश उर्फ छोटू सिंह अपने साथी रियाजुद्दीन उपरोक्त के साथ मिलकर पूर्व मे बनायी गयी योजना के मुताबिक एक राय होकर लोहे के हथौड़े से आलोक के सिर पर प्रहार कर निर्मम हत्या कर देना ।

 

हत्या का उद्देश्य

मृतक आलोक प्रताप सिंह जो विछले कुछ वर्षो से विदेश रहता था जिसके दौरान मृतक आलोक की पत्नी का प्रेम प्रसंग ग्राम जमुनी बरवां के रहने वाले अभियुक्त रजनीश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह से हो गया था। रजनीश उर्फ छोटू सिंह और रियाजुददीन दोनो बचपन के दोस्त है, दोनो में बहुत पक्की दोस्ती थी तथा रजनीश कुमार सिंह का सम्बन्ध गाँव की ही अर्चना उर्फ रीना सिंह से हो गया। रजनीश कुमार सिंह ने उसके पति आलोक प्रताप सिंह से दोस्ती बढ़ाई और रजनीश सिंह व आलोक प्रताप सिंह से काफी घुल मिल गया परन्तु रजनीश कुमार सिंह के इस आपराधिक सोच के बारे में आलोक प्रताप सिंह को भनक नहीं लगने दी जब आलोक प्रताप सिंह दुबई में वर्किंग बीजा लेकर नौकरी के लिये चला गया तो तभी रजनीश कुमार सिंह ने इस मौके का फायदा उठाकर आलोक प्रताप सिंह की पत्नी अर्चना उर्फ रीना सिंह से नजदीकिया बढ़ाई तथा हँसी मजाक के साथ साथ धीरे- धीरे रजनीश सिंह व अर्चना सिंह के बीच सम्बन्ध स्थापित हो गये रजनीश सिंह के मन में उसकी छवि पत्नी की तरह स्थापित हो गई तथा अर्चना सिंह भी आलोक प्रताप सिंह के अनुपस्थित में रजनीश सिंह को मन ही मन अपना पति स्वीकार करने लगी थी तथा दोनो मे मोबाईल से आपस में रात दिन पति- पत्नी की तरह बाते होने लगी नार्मल काल के अलावा दोनो मोबाइल व्हाटस्एप में वीडियो काल व व्हाटस्अप वाइस काल से भी लगातार अनवरत रूप से बात करने के आदी हो गये थे तथा आराम से जिन्दगी मस्ती से कट रही थी कि जनवरी 2024 की शुरूआत में आलोक प्रताप सिंह दुबई से सदैव के लिये घर आ गया जिससे रजनीश सिंह व अर्चना उर्फ रीना सिंह से मिलना जुलना बंद हो गया परन्तु बातचीत मोबाईल द्वारा जारी रही लेकिन दोनो परेशान रहने लगे क्योंकि दोनो की मस्ती वाली आजादी में आलोक प्रताप सिंह के वजह से विराम व ठहराव लगने लगा तथा जब रजनीश सिंह और अर्चना सिंह को यह पता लगा कि आलोक प्रताप सिंह द्वारा अपना वीजा निरस्त करा दिया गया है अब वह कभी विदेश नहीं जायेगा यहीं अपने गाँव जमुनी बरवां में रहेगा इस पर रजनीश सिंह ने अर्चना सिंह उर्फ रीना सिंह से मोबाइल से सम्पर्क किया तथा आलोक प्रताप सिंह को रास्ते से हटाकर उसके साथ आगे की जिन्दगी पति पत्नी के रूप में निभाने की योजना बनाई थी ।

 

 

पंजीकृत अभियोगः

मु0अ0सं0 188/2024 धारा 302/201/120बी भा.द.वि.

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1-रजनीश कुमार सिंह उर्फ छोटू पुत्र स्व0 अजय सिंह निवासी जमुनी बरवा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर

2-रियाजुद्दीन पुत्र दिलजान निवासी जमुनी बरवां थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर

3-एक अन्य महिला (मृतक की पत्नी)

 

बरामदगी का विवरण

1-दो अदद मोटर साइकिल क्रमशः डिस्कवर मो0सा0 नं0 UP 52 AD 2856 बरंग ब्लैक सिल्वर

हीरो स्पेलेन्डर मो0सा0 नं0 UP 52 BD 0878 बरंग ब्लैक सिल्वर

2-एक अदद मोबाइल रेडमी स्काई ब्लू कलर

3-एक अदद की मोबाईल वीवो कम्पनी गोल्डेन कलर प्लास्टिक का पारदर्शी कवर लगा हुआ जिसका 4-एक अदद आलाकत्ल हथौड़ा

 

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम

1- प्र0नि0 मनोज कुमार पन्त मय टीम साइबर सेल थाना जनपद कुशीनगर ।

2-थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर ।

3-उ0नि0 आलोक यादव मय टीम प्रभारी स्वाट जनपद कुशीनगर ।

4-उ0नि0 शरद भारती प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम जनपद कुशीनगर ।

5-व0उ0नि0 सूर्यभान यादव थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर ।

6-उ0नि0 प्रदीप कुमार कप्तानगंज जनपद कुशीनगर ।

7-म0उ0नि0 उपासना चतुर्वेदी थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर ।

8-म0का0 अंशिका भारती थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर ।

9-म0का0 रीता शर्मा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *