सोलर एनर्जी से लैस हुआ कुशीनगर का बुद्धा घाट , बिजली न रहने पर भी होगा रौशन 

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

सोलर एनर्जी से लैस हुआ कुशीनगर का बुद्धा घाट , बिजली न रहने पर भी होगा रौशन 

 

कुशीनगर में हिरण्यवती नदी के किनारे निकट रामाभार स्तूप का बुद्धाघाट सोलर पैनल से लैस हो गया है। बिजली गुल हो जाने पर भी अंधेरा नहीं होगा, तथा यहां आने वाले स्थानीय लोगो सहित सैलानियों को काफी राहत मिली है।

नगर पालिका ने घाट को और सुंदर सजाया है तो वहीं 5 केवीए का सोलर सिस्टम लगाकर घाट को रोशन किया गया है।

 

बुद्धाघाट आज से पांच वर्ष पूर्व निवर्तमान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पांडेय ने सजाने संवारने की शुरुआत की थी। जिसके तहत जीवक उपवन, आनंद उपवन, बुद्धा पार्क तीन पार्क नगर पालिका के सहयोग से बनवाए थे। उनके स्थानांतरण होने के बात तत्कालीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा ने ने भी विकास को और गति देते हुए नपा और कसाडा सहित जन सहयोग से तेजी से विकास करवाया। इस दौरान उन्होंने चिल्ड्रेन पार्क, पाथवे का निर्माण, लाइटिंग, सेड, सेल्फी प्वांइट आदि का निर्माण करवाए। इधर जबसे नगर पालिका के ईओ शैलेंद्र मिश्र बने है, तबसे बुद्धाघाट और विकसित हुआ है। इनके कार्यकाल में पूरे परिसर को सीसी टीवी कैमरे से लैस किया है। इसके अलावे जिस जिस हिरण्यवती नदी का जल गर्मी में सूख जाता था उसे पानी के ठहराव के लिए डैम का निर्माण कराकर वैकल्पिक श्रोत से पानी भरने का कार्य हुआ है। उस नदी में सैलानी मोटर बोट का लुफ्त उठा रहे हैं। इसके अलावा आमजन को स्वच्छ और निर्मल पानी निशुल्क मिले, उसके लिए दो आरओ प्लांट लगाया गया है। एक लग गया है और दूसरे पर कार्य चल रहा है।

 

गर्मी के दिन में इस घाट पर शाम को लोगो की अच्छी खासी भीड़ इकट्ठी होती है। ऐसे में बिजली के आने जाने से लोग देर तक इन पार्कों में नही रुकते थे। जिसको संज्ञान में लेकर अधिशासी अधिकारी ने पांच किलोवाट का सोलर पैनल लगाकर सभी हाई मास्ट, लैंप आदि को जोड़ दिया गया है। अब बिजली के रोशनी के अभाव में किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत नहीं होगी। इस संदर्भ में ईओ ने बताया कि बुद्धाघाट नगरपालिका का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसको बेहतर से बेहतर बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी नपा के अंदर कई पार्क पर कार्य चल रहा है, जल्द ही आमजन के लिए सौगात मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *