गणतंत्र दिवस के मद्देनजर चोपन पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की की गई जांच

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

चोपन- गणतंत्र दिवस के अवसर पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस महकमा पूूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है। इसी के मद्देनजर आज दिनांक 23/01/2023 को अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह के नेतृत्व में चोपन थाना अध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ने पुलिस बल के साथ चोपन बैरियर, बस स्टैंड, मंडी व दुकानों के आसपास गस्त तथा संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग की गई। चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरक्षा वा कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने भीड़ भाड़ वाले स्थानों ,होटलों और ढाबों तथ्पा रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आने जाने वाले राहगीरों से पुलिस ने बातचीत की और कहा कि संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने इस दौरान यह सुनिश्चित किया कि शहर में किसी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति अथवा संदिग्ध वस्तुएं न आने पाएं।गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस प्रशासन जिले में शांति व्यवस्था को चलाकर पूरी तरह से सावधान रहा। एक तरफ पुलिस गणतंत्र दिवस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए रिहर्सल कर रही है। समारोह के दौरान सब कुछ पूरी तरह से सकुशल पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में अधिकारी पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं। इधर शहर अथवा जिले के अन्य महत्यपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह से एलर्ट है।अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह के नेतृत्व में तिराहों, चौराहों, रोडवेज ,रेलवे स्टेशन के पास होटलों, ढाबों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *