घर से कोचिंग पढ़ने निकला कक्षा सातवीं का छात्र बृहस्पतिवार को लापता हो गया केस दर्ज

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

देवरिया। घर से कोचिंग पढ़ने निकला कक्षा सातवीं का छात्र बृहस्पतिवार को लापता हो गया है। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर पिता ने तरकुलवा थाने में तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर अपहरण का केस दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई है।

तरकुलवा थानाक्षेत्र के सिधावे उर्फ धर्मागतपट्टी गांव निवासी सरफुद्दीन अंसारी का इकलौता बेटा शोएब अंसारी (13) पथरदेवा ब्लॉक के पास एक निजी विद्यालय में कक्षा सातवीं में पढ़ता है। पथरदेवा कस्बा स्थित एक कोचिंग सेंटर में रोज सुबह वह क्लास करने जाता है। बृहस्पतिवार सुबह साढ़े पांच बजे शोएब घर से कोचिंग क्लास के लिए निकला, लेकिन फिर घर नहीं लौटा। कोचिंग का समय खत्म होने के काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए। इसके बाद उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं लगा। इसके बाद किसी अनहोनी की आशंका से घबराए पिता ने पुलिस को तहरीर दी। छात्र के गायब होने पर परिजन सहमे हुए हैं। थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *