चार व्यक्तियो के बैक खाते से धोखाधड़ी कर के 109,401 रूपये शिकायतकर्ता के बैक मे वापस कराया गया

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

अनपरा-शिकायतकर्ता राकेश कुमार श्रीवास्तव निवासी-534 अनपरा कालोनी थाना अनपरा के खाते मे कुल- 10,269 रुपये, शिकायतकर्ता मुकेश कुमार निवासी खरौण्डी थाना कोन के खाते में कुल 5,100 रुपये, शिकायतकर्ता सिन्धु कुमारी निवासी-रानीतारा थाना-करमा के खाते में कुल 23,682 रु0 शिकायतकर्ता राजेश सिंह निवासी उरमौरा थाना रॉबर्ट्सगंज के खाते में कुल 70,350 रुपये को फर्जी नम्बर द्वारा कॉल करके धोखाधड़ी कर लिया गया था।शिकायतकर्ताओं द्वारा साइबर सेल को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया जिसपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा साइबर सेल को त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के क्रम में प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक संजीव कुमार यादव, आरक्षी अभिषेक तिवारी, आरक्षी शैलेन्द्र कुमार एवं आरक्षी जितेन्द्र कुमार द्वारा आवेदक के दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मोबिक्विक, पेटीएम कम्पनी, अजियो, कम्पनी एवं बैंक से सम्पर्क कर कुल 109,401 रुपये वापस कराया गया।शिकायतकर्ताओं के रुपये वापस होने पर उनके द्वारा साइबर सेल एवं जनपदीय पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *