थाना चौराखास पुलिस द्वारा गौ-तस्करी करने वाले गैंग के 02 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट में की गयी कार्यवाही

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

थाना चौराखास पुलिस द्वारा गौ-तस्करी करने वाले गैंग के 02 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट में की गयी कार्यवाही

 

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में जनपद कुशीनगर में कानून व्यवस्था को और सुदृढ बनाये जाने व अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 28.03.2024 को गोरखपुर से बिहार व अन्य जगहो पर गोवंशी पशुओं की तस्करी करने वाले गैंग के 02 अभियुक्तों 1.मुहम्मद असजद पुत्र फरहद निवासी ग्राम दूबे टोला थाना तरकुलवा जनपद देवरिया उत्तर प्रदेश, 2.जियाउल हक उर्फ हेलमेट पुत्र कादिर निवासी ग्राम शेखर सेमरी थाना बघौचघाट जनपद देवरिया उत्तर प्रदेश के विरुद्ध थाना चौराखास पुलिस द्वारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्तगणों द्वारा अपने व अपने परिवार एवं सगे संबंधियों/ गैंग सदस्यो के लिए आर्थिक व भौतिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से गोरखपुर व अन्य जगहो से पशुओं (गाय, बैल, साड़ व बछड़ो) की गौ–तस्करी करने जैसे जघन्य अपराध कारित किया जाता है दिनांक- 25.11.2023 को मुखविर की सूचना पर थाना स्थानीय की पुलिस द्वारा इस गिरोह के कब्जे से 05 राशी गोवंशीय पशु (सांड़) व एक अदद पिकप बरामद किया गया था। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 227/2023 धारा 3/5ए/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 का अभियोग पंजीकृत है तथा दिनांक 30.11.2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय की पुलिस द्वारा अभियुक्त असजद पुत्र फरहद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 राशि गोवंशीय पशु (गाय) व एक अदद पिकप बरामद किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्त असजद उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 230/2023 धारा 3/5ए/8/5बी गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत है। गैंग लीडर असजद पुत्र फरहद उपरोक्त ने अपने अन्य सदस्यों के साथ मिल कर गौ–तस्करी करने जैसे जघन्य अपराध कारित करते है। यह गिरोह संगठित होकर अपने व अपने अन्य साथियो के लिए आर्थिक /भौतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश से गौ-तस्करी का कार्य करता है एवं अवैध सम्पत्ति अर्जित कर लिये जिनके विरूद्ध आज थाना स्थानीय पर 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *