कुशीनगर: पहले दिन एक हजार काॅपियों का मूल्यांकन

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

कुशीनगर: पहले दिन एक हजार काॅपियों का मूल्यांकन

पडरौना। चार मूल्यांकन केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हुआ। पहले दिन कुल 2007 परीक्षकों में से सिर्फ 692 परीक्षकों ने पहुंचे थे। ये परीक्षक एक हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया।

 

मूल्यांकन की निगरानी के लिए डायट प्राचार्य को पर्यवेक्षक तथा प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनात रहे। मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई।

पडरौना उदित नारायण इंटर कॉलेज के मुख्य परीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इंटर की 103457 उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए 42 डीएचई व 375 परीक्षक तैनात हैं। 375 परीक्षक में पहले दिन सिर्फ 104 पहुंचे। 271 अनुपस्थित रहे। परीक्षकों ने सिर्फ 185 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। 103272 उत्तर पुस्तिकाएं अवशेष रहीं। कुशीनगर बुद्ध इंटर कॉलेज के मुख्य परीक्षक उमेश उपाध्याय ने बताया कि केंद्र को 110697 उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए 43 डीएचई व 384 परीक्षक तैनात हैं। इसमें पहले दिन 152 परीक्षक पहुंचे तथा 232 अनुपस्थित रहे। इन परीक्षकों ने 315 कापियों का मूल्यांकन किया। 110382 उत्तर पुस्तिकाएं अवशेष रहीं। हाटा श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के मुख्य परीक्षक नागेश्वर पति त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र को 154230 उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए 61 डीएचई व 688 परीक्षक तैनात है। इनमें सिर्फ 219 परीक्षक पहुंचे। 469 अनुपस्थित रहे। इन्होंने सिर्फ 288 कापियों का मूल्यांकन किया। 153942 उत्तर पुस्तिकाएं अवशेष हैं। फाजिलनगर के पावानगर इंटर कॉलेज के मुख्य परीक्षक अक्षैयबर पांडेय ने बताया कि केंद्र पर 135512 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन के लिए 51 डीएचई व 560

 

परीक्षकों को तैनात है। इसमें 217 परीक्षक पहुंचे। 343 अनुपस्थित रहे। कुल 263 कापियों का मूल्यांकन हुआ। 135249 अवशेष रहा। चार केंद्रों पर कुल 2007 परीक्षक में 692 पहुंचे। 1315 अनुपस्थित रहे। इन केंद्रों का कुल एलाट कुल 503896 उत्तर पुस्तिकाओं में 1051 का मूल्यांकन हुआ। 502845 उत्तर पुस्तिकाएं अवशेष हैं। प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। डायट प्राचार्य व बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य पर्यवेक्षक व डीआईओएस रवींद्र सिंह ने मूल्यांकन केंद्रों का भ्रमण कर परीक्षकों की उपस्थिति और मूल्यांकित उतर पुस्तिकाओं के बारे में जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *