मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

कुशीनगर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 23 अप्रैल, 2024 प्रातः 10 बजे से उदित नारायण इण्टर कालेज / उदित नारायण डिग्री कालेज, पडरौना में शुभारंभ हुआ ।जिसका जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने निरीक्षण किया।

   मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने गुब्बारे विमुक्त कर मतदान करने हेतु जनपदवासियों से अपील की तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आप सभी बच्चे घर में, परिवार में, समाज में लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करें ताकि लोग घर से निकलकर मतदान अवश्य करें।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण कर रहे पीठासीन अधिकारियों, मतदान कार्मिकों से वार्ता भी की तथा प्रशिक्षण के अंतर्गत आधारभूत सुविधाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने मतदान कार्मिकों से निर्वाचन के दौरान भरे जाने वाले सभी प्रपत्रों यथा 17ए, 17 सी, मतपत्र लेखा, विभिन्न तरह के लिफाफे, सील, पीठासीन डायरी तथा मॉकपोल के बाद अपनाए जाने वाली प्रक्रिया सीआरसी के बारे में भी पूछताछ की, जिसका पीठासीन अधिकारियों ने कुशलतापूर्वक उत्तर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को हम सबको मिलकर शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तथा विश्वसनीय तरीके से संपन्न करना है। पूरे चुनाव में हम सभी को निष्पक्ष रहना है तथा एक रेफरी की भांति कार्य करना है। उक्त मतदान कार्मिकों को 90 मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है तथा 12 मास्टर ट्रेनर रिजर्व में लगाए गए है। प्रशिक्षण कुल चार दिवसों तक चलेगा। जिसके अंतर्गत कुल 7170 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रत्येक दिन 1793 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण उदित नारायण इंटर कॉलेज एवं उदित नारायण डिग्री कॉलेज पडरौना में प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजियावन मौर्य, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा राकेश तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *