ओबरा अंबेडकर स्टेडियम में ग्रीन माउंटेन स्कूल के द्वारा दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

ओबरा (सोनभद्र)नगर पंचायत अंतर्गत चोपन रोड स्थित ग्रीन माउंटेन स्कूल का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद ओबरा के अंबेडकर स्टेडियम में शुरू किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रमेश यादव (पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी) , बीजेपी मंडल अध्यक्ष श्री सतीश पांडे, जिला महामंत्री व्यापार मंडल सुशील कुशवाहा, ओबरा कुशवाहा समाज के अध्यक्ष इं0 अनिल कुमार सिंह, मुगलसराय के बीपी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक अजय कुमार सिंह, ओबरा पीजी कॉलेज के कार्यालय अधीक्षक प्रमोद केशरी, भारतीय जन कल्याण समिति के सचिव राज नारायण सिंह, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष महेश पांडे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा सभी ने अपने आशीर्वाद से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।रमेश सिंह यादव ने कहा कि हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद भी आवश्यकता है,अपने संबोधन में सतिश पांडे ने कहा,भारत को आगे बढ़ाने के लिए खेल का आगे बढ़ाना बहुत ही जरूरी है।

हर गांव, शहर, छोटे कस्बे से लेकर हर एक जगह तक बच्चों के अंदर खेल के लिए उत्साहवर्धन होना चाहिए जिससे वह भविष्य में निखार कर, आने वाले समय मे देश का नाम रोशन कर सकते है। विद्यालय के प्रबंधक अमित सिंह कुशवाहा ने बच्चों को खेल की महत्ता बताते हुए उसके निरंतर प्रयास करने के लिए उत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश सिंह ने किया तथा कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय के प्रिंसिपल अभिषेक सिंह और धर्मजीत कुमार की देखरेख में हुआ। साथ ही विद्यालय के सुचित्रा संगम, पूनम सिंह, आदित्य वर्मा, संजय शाह, मृत्युंजय चौधरी, एकता चंद्रवंशी, सोनिया शर्मा, रीना गुप्ता, अभिलाष सिंह, अरविंद सिंह आदि लोग मौजूद रहे।दौड़ मे 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर बालक एवं बालिका वर्ग का अलग-अलग दौड़ कराया गया। साथ ही रिले रेस हर एक कक्षा का कराया गया। खेल के अंतिम दिन शनिवार को बच्चों का खो- खो, कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद, रस्सी कूद खेल होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *